तेज प्रताप यादव आज बना सकते हैं नई पार्टी!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा नाम, झंडा और मुद्दों का एलान

 तेज प्रताप यादव आज बना सकते हैं नई पार्टी!

पटना,बिहार ब्यूरो -एम के रोशन
 
बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेने जा रही है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, इस प्रेस वार्ता में वे पार्टी का नाम, ध्येय वाक्य और मुख्य एजेंडा सार्वजनिक करेंगे।
 
तेज प्रताप को हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल  से अनुशासनहीनता के आरोप में 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से ही वे लगातार सोशल मीडिया और जनसभाओं में पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते आ रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया था
 
 क्यों किया गया तेज प्रताप को RJD से बाहर
 
बीते 24 मई को तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी और दावा किया था कि दोनों 12 वर्षों से रिश्ते में हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी कि अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन तब तक पार्टी और परिवार में विवाद खड़ा हो चुका था।लालू प्रसाद यादव ने इस पूरे मामले को पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ बताया और तेज प्रताप को RJD से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।
 
 नए झंडे के साथ हसनपुर में दिखे थे तेज, तभी से चर्चा में था नया दल
 
हाल ही में तेज प्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के दौरे पर गए थे,जहां वे आरजेडी से अलग रंग और प्रतीक वाले झंडे के साथ नजर आए थे। तब से ही ये चर्चा तेज हो गई थी कि वे कोई नया राजनीतिक मंच बना सकते हैं। माना जा रहा है कि वही झंडा उनकी पार्टी का आधिकारिक ध्वज बन सकता है।
 
 महुआ सीट से चुनाव लड़ने के भी आसार
 
तेज प्रताप यादव का अगला चुनावी ठिकाना भी चर्चा में है।
2020 के बिहार चुनाव में उन्हें पार्टी ने हसनपुर से उतारा था, लेकिन उस समय से ही वे महुआ सीट से लड़ना चाहते थे। हाल में वे सबसे पहले महुआ पहुंचे और जनता से संवाद किया।महुआ में उन्होंने 2015 के अपने चुनावी वादों की भी याद दिलाई, जिससे यह कयास और मजबूत हो गया कि इस बार वे महुआ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
 
तेज प्रताप के एलान पर टिकी हैं सियासी निगाहें
 
बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव का यह कदम एक बड़ा राजनीतिक भूचाल ला सकता है। नई पार्टी के गठन की घोषणा, नाम, ध्येय व मुद्दों के खुलासे के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि तेज प्रताप की अगली रणनीति क्या होगी — और क्या यह आरजेडी के वोट बैंक में सीधी सेंध मारेगी?
 
राजनीतिक विश्लेषकों की नजर में:
 
लालू परिवार में आंतरिक दरार गहराई
 
तेजस्वी यादव के नेतृत्व को खुली चुनौती
 
युवा वोट बैंक और सोशल मीडिया के सहारे तेज प्रताप की नई पारी
 
वर्ष प्रमुख घटनाएं
 
2015 महुआ सीट से पहली बार विधायक बने
2015 बिहार सरकार में मंत्री बने
2020 हसनपुर से चुनाव लड़े
2024 अनुशासनहीनता के आरोप में RJD से निष्कासित

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel