डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मंडलों में आयोजित हुई गोष्ठी
अम्बेडकरनगर।
जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह के संयोजन में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस 23 जून को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में प्रदर्शिनी और लोहिया सभागार में गोष्ठी से शुरू हुए एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रमों की कड़ी में 6 जुलाई को (स्मृति दिवस पखवाड़ा) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मण्डलों में गोष्ठी आयोजित की गई।
विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर के नगर मण्डल में एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय ने भाजपा जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, भाजपा नेता नन्द कुमार तिवारी राना, सुनील राजभर के साथ डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ मुखर्जी जी ने राष्ट्र के लिए जिया और राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया। उनका जन्म 6 जुलाई 1901को कोलकाता में हुआ था।
महान देश भक्त मुखर्जी जी ने नारा दिया था कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। मुखर्जी जी का यह नारा नहीं था, यह उस तेजस्वी तपस्वी की हुंकार थी। डॉ पाण्डेय ने कहा कि मुखर्जी जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण भारत माता के चरणों में समर्पित कर दिया। उस योद्धा ने जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और आत्म सम्मान के लिए अपने जीवन की बलि दे दी। वह 33 वर्ष की अल्प आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया था।
सन् 1947 में नेहरू के आमंत्रण पर अंतरिम सरकार में उद्योग मंत्री बने, लेकिन जब सन् 1950 में नेहरू - लियाकत समझौता के तहत पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार के बावजूद भारत सरकार मौन रही तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके द्वारा 21 अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना किया गया था। कश्मीर की धरती पर कश्मीर आंदोलन में 11 मई 1953 को बिना परमिट कश्मीर में प्रवेश पर गिरफ्तार हुए और 23 जून 1853 के जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में बलिदान हो गए।उनका बोया हुआ वही बीज था, जिससे आज भाजपा का विशाल वटवृक्ष खड़ा हुआ है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने मंडलों में रविवार को सम्पन्न गोष्ठी की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय, विधायक धर्म राज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व विधायक जय राम विमल, अनीता कमल, संजू देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, राम प्रकाश यादव, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, ज्ञान सागर सिंह, रमा शंकर सिंह,ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, प्रतिनिधि डॉ राना वीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ राना रणधीर सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, संतोष कुशवाहा, सुमन पाण्डेय, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह, सुरेश कन्नौजिया, दिलीप पटेल देव, भाजपा नेता के के मिश्र ने मंडलों की गोष्ठियों को अतिथि के रूप में सम्बोधित किया।

Comment List