तमाम चौकसी के दावे फेल, भगवानपुर के पगडंडियों से बड़े पैमाने पर हो रही चीनी की तस्करी

भगवानपुर एसएसबी कैंप व पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित नाका तस्करों के लिए बना मुफीद

तमाम चौकसी के दावे फेल, भगवानपुर के पगडंडियों से बड़े पैमाने पर हो रही चीनी की तस्करी

महराजगंज। सोनौली कोतवाली अंतर्गत भगवानपुर नाका आए दिन अवैध चीनी की तस्करी को लेकर खूब चर्चा बटोर रहा है। भगवानपुर नाके से स्थानीय पुलिस और सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के रहमो-करम से चीनी की तस्करी खुलेआम परवान चढ़ रहा है। वहीं तस्करी के मामले में जिम्मेदार अपनी चुप्पी साधे हुए मूकदर्शक बने हुए हैं।
 
तस्करी के लिए पिकअप के माध्यम से लाई जा रही चीनी भगवानपुर में स्थित कुछ किराने के दुकानों पर अवैध रूप से डंप किया जा रहा है जहां से कैरियर द्वारा साइकिल व सिर के माध्यम से भारतीय चीनी को बिना किसी रोक-टोक के आसानी से सीमा पार भेज दिया जा रहा है, तमाम प्रयासों के बाद भी तस्कर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के पकड़ से कोसों दूर हैं।
भगवानपुर में पुलिस चौकी व 22वीं एसएसबी वाहिनी का बीओपी भी मौजूद है बावजूद इसके चीनी की तस्करी का कारोबार खुलेआम देखा जा सकता है। भारत-नेपाल की सीमा से सटा भगवानपुर एसएसबी कैंप व पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित नाका तस्करों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। रोजाना उक्त नाकेे से लाखों रुपये लागत की चीनी भारतीय सीमा से होकर नेपाल पहुंच रहा है।
 
भारत में सस्ती दर पर चीनी खरीदकर तस्कर इन्हें कस्टम चोरी कर नेपाल क्षेत्र में पहुंचाकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां, स्थानीय पुलिस तथा कस्टम विभाग के रहमो-करम से ही इनका यह धंधा फलफूल रहा है।
 
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवां जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है बावजूद इसके यदि तस्करी हो रही है तो जांच-पड़ताल कर तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel