जबलपुर के इंद्र 'कुमार तिवारी की हत्या सुहागरात पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. जिस लडकी को इंद्र ने खुशी तिवारी समझकर शादी की दरअसल वह शाहिदा बानो निकली.
जबलपुर के इंद्र 'कुमार तिवारी की हत्या सुहागरात पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. जिस लडकी को इंद्र ने खुशी तिवारी समझकर शादी की दरअसल वह शाहिदा बानो निकली.
सुहागरात पर पति का कत्ल करने वाली खुशी तिवारी निकली 'शाहिदा बानो,प्रेमी ने भी बदला था नाम
जबलपुर के इंद्र 'कुमार तिवारी की हत्या सुहागरात पर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. जिस लडकी को इंद्र ने खुशी तिवारी समझकर शादी की दरअसल वह शाहिदा बानो निकली.
इंद्र कुमार के पास 18 बीघा जमीन थी और 45 साल का हो जाने के बाद भी उनकी शादी नहीं हो रही थी. अनिरुद्धाचार्य आचार्य की कथा में इंद्र ने अपनी शादी की इच्छा जताई. इसका वीडियो वायरल होते ही गोरखपुर की रहने वाली शाहिदा बानो धर्म बदलकर खुशी तिवारी बन गई और प्रेमी के साथ मिलकर इंद्र को मारकर जमीन हड़पने का प्लान बनाया.
कुछ महीने पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की जबलपुर में हुई कथा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी ४५ साल की उम्र होकर भी शादी नहीं होने का दर्द बयां कर रहे थे.18 वीघा जमीन होने के बाद भी उनको चिंता सता रही थी कि शादी नहीं होगी तो उनकी संपत्ति का क्या होगा और वंश कैसे आगे बढेंगा.सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक रील जबलपुर से 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर में बैठी शाहिदा बानो ने यह रील देखते ही प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर एक खतरनाक प्लान रचा।
#ATCard #AajTakSocial #MurderCase #Crime

Comment List