सोनभद्र में एएसपी मुख्यालय ने किया परेड का निरीक्षण, दिये दुरुस्त रहने के निर्देश
एएसपी मुख्यालय ने स्टोर मेस, पुलिस बैरक का किया निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने पुलिस लाईन में संबंधितों को फिट रहने व साफ सफाई पर ध्यान देने के बावत दिये निर्देश
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
मंगलवार को अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र ने पुलिस लाईन चुर्क परेड ग्राउंड में मंगलवार परेड की सलामी ली और उसका गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के महत्व पर जोर देते हुए परेड की दौड़ भी लगवाई। निरीक्षण के क्रम में, एएसपी मुख्यालय ने यूपी-112 और विभिन्न थानों से आए वाहनों की बारीकी से जांच की। उन्होंने पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात पुलिसकर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण और सुरक्षा उपकरणों के संबंध में जानकारी ली और उनकी कार्यक्षमता भी परखी।
इसके बाद उन्होंने पुलिस लाईन चुर्क में चल रही जेटीसी (ज्वाइंट ट्रेनिंग सेंटर) का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात पुलिस लाईन चुर्क में स्थित क्वार्टर गार्द पर तैनात सलामी गार्द ने एएसपी मुख्यालय को सलामी दी जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार ने क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, मेस, पुलिस बैरक और पुलिस लाइन परिसर का दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह निरीक्षण पुलिस बल की तैयारियों और उनके कामकाज की दक्षता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।

Comment List