डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर सीधा संवाद किया
डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने बाइक व नाव से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा ।
सुपौल
जिले के नवपदस्थापित डीएम सावन कुमार की कर्तब्य निष्ठा ,सादगी काम के प्रति लगन और आम जनता के दर्द के प्रति से जड़ाव ने महज कुछ ही दिनों में आम आदमी पर ऐसी गहरी छाप छोड़ी है कि लोगो को लगता ही नहीं है कि कलेक्टर साहब भी ऐसे संवेदनशील हो सकते हैं।प्रतिदिन कई किलोमीटर पैदल ,या नाव से या आम आदमी के बाईक से बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जाना ,मिलना और उनके कष्ट को जानना उसे दूर करने का प्रयास करना मानो डीएम ने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है।

जिला गठन के तीन दशक में डीएम सावन कुमार ने पुराने सारे मिथ्यक को तोड़ दिया है, जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। डीएम श्री कुमार ने रविवार को सदर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त तेलवा पंचायत का भ्रमण किया गया। इस दौरान डीएम ने पहले नाव से नदी पार किया फिर बाइक से तेलवा गाँव गए ।भ्रमण के दौरान उन्होंने बांध के अंदर के लोगो से सीधा संवाद स्थापित किया, और बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के पश्चात उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।इसदौरान डीएम द्वारा जीआर सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित करने के साथ-साथ सभी नाविकों का पंजीकरण शीघ्र कराने हेतु अंचलाधिकारी आनंद कुमार मंडल को निर्देशित किया गया।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बाढ़ संबंधी किसी भी सूचना की प्राप्ति होते ही जिले के सभी नागरिक जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें।भ्रमण के दौरान स्तरीय अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, आदि मौजूद थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List