इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता- प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

दो साल पहले हुई थी शादी 

इंदौर की सोनम की तरह अलीगढ़ की ललिता-  प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

प्रयागराज।
 
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा की हत्या उसकी ही पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिलांग में कर दी थी. इंदौर की सोनम की तरह ही अलीगढ़ की ललिता निकली.
 
ललिता ने अपने ब्वायफ्रेंड नीलेश के साथ मिलकर पति ऋषि कुमार की हत्या कर दी. यह प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि ऋषि का चचेरा भाई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में ललिता और नीलेश को गिरफ्तार कर लिया है. अलीगढ़ के गांव नगला हिमाचल निवासी ऋषि कुमार (30) ट्रक ड्राइवर था।
 
उसकी शादी ललिता से 2 साल पहले हुई थी. ललिता का ऋषि के चचेरे भाई से अफेयर था. यह अफेयर ऋषि से शादी के बाद नहीं बल्कि उसके पहले से था.
 
ऋषि से शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा.इस बात का पता ऋषि को चल गया था. इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद भी हुआ. ललिता ने यह बात नीलेश को बताई. इसके बाद दोनों ने ऋषि को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसी प्लान के तहत मंगलवार की देर रात नीलेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने ले गया और गोली मार के हत्या कर दी
 
पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद नीलेश ने ललिता को बताया था कि ऋषि को रास्ते से हटा दिया है अब यहां से भाग चलेंगे. बुधवार सुबह ऋषि का शव गांव में ही कुछ दूरी पर पड़ा मिला. घटना के बाद उसकी पत्नी ललिता ने पुलिस को बताया कि गांव के एक युवक ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर ऋषि से झगड़ा किया था. उसी रंजिश में हत्या की गई.लेकिन, पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से तफ्तीश की तो कहानी कुछ और ही निकली.
 
छर्रा क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह के अनुसार, तकनीकी साक्ष्यों और बयान से यह स्पष्ट हुआ कि ऋषि की हत्या कोई बाहरी झगड़ा नहीं, बल्कि एक प्रेम त्रिकोण की खौफनाक साजिश थी. ललिता और उसके प्रेमी ने मिलकर ऋषि की हत्या की. पुलिस ने पत्नी ललिता को हिरासत में ले लिया है जबकि उसका प्रेमी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
 
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि ललिता के अवैध संबंध ऋषि के चचेरे भाई नीलेश से थे. इसका पता ऋषि को चल गया था. इसी बात को लेकर पत्नी से ऋषि का विवाद भी हुआ था. ललिता ने यह बात नीलेश को बताई तो उसने ऋषि को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया.
 
घटना वाले दिन ललिता नीलेश के घर गई थी और वहीं पर साजिश रची गई. हत्या करने के बाद निलेश ने ललिता को बताया था कि ऋषि को रास्ते से हटा दिया है. अब यहां से भाग चलेंगे. ऋषि की हत्या के लिए नीलेश अपने घर से तमंचा लेकर गया था।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel