नेपाल भन्सार कार्यालय में धू-धू कर जला भारतीय ट्रक

आग लगने से ट्रक का अधिकांस हिस्सा जलकर खाक, जांच-पड़ताल में जुटी नेपाल पुलिस 

नेपाल भन्सार कार्यालय में धू-धू कर जला भारतीय ट्रक

रतनपुर/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भैरहवा भन्सार कार्यालय परिसर में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नमक से लदी एक भारतीय ट्रक यूपी 52 एफ 6457 में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक धू-धू कर जलने लगा। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर के रास्ते सोमवार की रात करीब दस बजे एक नमक लदा ट्रक भैरहवा के बेलहिया भन्सार कार्यालय में जांच के लिए खड़ा था। इस दौरान खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतना तेज था कि देखते ही देखते ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया।

आग के डर से अन्य खड़े ट्रक और वाहनों के चालक अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर इधर-उधर भागने लगे। अधिकांश वाहन गैस, डीजल और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों से भरे थे, जिससे खतरा और भी बढ़ सकता था। वहीं घटना की सूचना पाकर नेपाल पुलिस और भन्सार कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया।

हालांकि आग किस कारण से लगी इसका पुष्टि अभी नहीं हो सका है। वैसे नेपाल पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

इस संबंध में नेपाल बेलहिया पुलिस इंस्पेक्टर मनीष न्योपाने ने बताया कि दमकल के मदद से आग पर काबू पाया गया है तथा घटना में किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुआ है। घटना का गहनता से जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel