गाजीपुर सिवरेज में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

जिसमें एक मजदूर बलरामपुर जनपद के हरैया का रहने वाला  प्रहलाद सिवरेज साफ करने निचे उतरा तभी प्रहलाद को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी

गाजीपुर सिवरेज में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

स्वतंत्र प्रभात गाजीपुर ।
 
बुधवार को गाजीपुर कोतवाली नक्खास के सामने एक बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना के मुताबिक गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के नखास तिराहे पर बुधवार को करीब एक बजे सिवरेज की सफाई करने दो मजदूर गये हुए थे ।
 
जिसमें एक मजदूर बलरामपुर जनपद के हरैया का रहने वाला  प्रहलाद सिवरेज साफ करने निचे उतरा तभी प्रहलाद को सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी किसी तरह बाहर खड़े अपने साथी सरायगली निवासी वसीम को इसकी जानकारी दी सांस लेने की दिक्कत को सुन वसीम प्रहलाद को बचाने निचे उतरा इसी दौरान दोनों की जहरीली गैस के वजह से मौत हो गई ।
 
दोनों मजदूरों की मौत की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । सूचना मिलते ही एसडीएम एसएसपी व सीओ समेत तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये । वहीं दोनों का शव डेढ़ बजे के आसपास सिवरेज से बाहर निकाला गया । दोनों शवों की पहचान बलरामपुर जनपद के हरैया निवासी प्रहलाद व गाजीपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वसीम की पहचान की गई है । 
 

ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप 

 
स्थानीय लोगों ने इस हादसे की जिम्मेदारी ठेकेदार पर लगाते हुए कहा की ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी करना इस हादसे का कारण है । वहीं घटना के समय मौके पर मौजूद एक व्यक्ति संदीप ने बताया की दोनों मजदूरों के शव एक रस्सी के सहारे निकालने की कोशिश की गई। वहीं किसी प्रकार भी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी ।
 
वहीं सीआरओ आयुष चौधरी ने बताया की दोनों मजदूरों की मौत सिवर में जहरीली गैस के वजह से हुई है । आयुष चौधरी ने बताया की ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया । इस हादसे की जांच करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके उपर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel