कोचाधामन प्रखंड में बैरागपुर से मोधो मोहरा जाने वाली सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

संवेदक की कार्यों का ग्रामीण कर रहे हैं प्रशंसा

कोचाधामन प्रखंड में बैरागपुर से मोधो मोहरा जाने वाली सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

कोचाधामन 

किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैरागपुर से मोधो मोहरा  जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य तेजी गति से चल रहा है। बता दें कि उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण के तहत होना है। उक्त सड़क की कुल लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है जिसका निर्माण 1 करोड़ 87 लाख की लागत से होना है।वहीं इसके संवेदक ईस्ट इंडिया कंपनी किशनगंज द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ कराया जा रहा है।

वहीं संवेदक के इंजीनियर नदीम अख्तर ने बताया कि संवेदक के द्वारा कार्य की गुणवत्ता मानकों को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया गया है।वहीं सड़क के निर्माण कार्य को देख कर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। इस सड़क का निर्माण कार्य का कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-1 हैं, जिसके कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कार्यस्थल पर कनीय अभियंता व सहायक अभियंता लगातार गुणवत्ता मानकों की जांच भी करते हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के बन जाने पर आवागमन में काफ़ी सहूलियत होगी। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर संवेदक ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रशंसा भी किया। साथ ही विधायक का आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel