पडरौना नगर में पेयजल संकट दूर होते देख खुश हुए नगरवासी
नपाध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा किया गया पेयजल सुविधा हेतु भूमि पूजन
कुशीनगर। पडरौना नगर को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने की नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की कोशिश नगर के अंबे चौक पर भूमिपूजन के रूप में साकार होते हुए दिखी। पीएम नरेंद्र मोदी की हर घर जल योजना को पडरौना नगर में लाने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज और नगरविकास मंत्री ए के शर्मा के माध्यम से लगातार किये जा रहे पालिकाध्यक्ष जायसवाल के प्रयास की स्वीकृति ने पूरे नगर को उल्लास से भर दिया। मीडिया से बातचीत के क्रम में नपाध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि 128 करोड़ की लागत से स्वीकृत यह परियोजना पडरौना नगर को आगामी 100 वर्षों के लिए जलसंकट से मुक्ति दिलाने की गारंटी है। इस योजना में नगर के विभिन्न स्थानों पर 6 नई पानी की टंकियों सहित 15 नए ट्यूबवेल के अलावा 2 रिबोर की भी व्यवस्था होनी है। जानकारी के क्रम में बताया कि 375 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है साथ ही 25 हजार निःशुल्क जल कनेक्शन भी किये जाने हैं जिससे नगरीय क्षेत्र के हर घर को पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। ज्ञात हो कि अपने पहले कार्यकाल में भी तत्कालीन अध्यक्ष सरोज जायसवाल के नेतृत्व में बतौर प्रतिनिधि कार्य करते हुए वर्तमान अध्यक्ष जायसवाल द्वारा प्रयास करते हुए छावनी, बाड़ी टोला और जलकल परिसर में यूआइडीएसएमटी योजना के तहत तीन नई पानी टंकी का निर्माण करवाया गया था। ऐसी स्थिति में पुनः जल क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये जाने को लेकर उन्हें वॉटरमैन की संज्ञा दी जा रही है।
रहे।
-
Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

Comment List