"करियर डेंटल कॉलेज में गूंजा तंबाकू के खिलाफ संकल्प का संदेश"

नाटक के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया गया कि तंबाकू सेवन से न केवल कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और दांतों की समस्याएं होती हैं,


सचिन बाजपेई
लखनऊ,

करियर डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक प्रभावशाली और जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को तंबाकू से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों के प्रति सजग और जागरूक करना था।

करियर डेंटल कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम की शुरुआत मरीजों को तंबाकू के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी देकर की गई। इसके पश्चात एक सशक्त नाटक मंचित किया गया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि तंबाकू—चाहे वह सिगरेट, बीड़ी, गुटखा या खैनी के रूप में हो—एक धीमा ज़हर है।

करियर डेंटल कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नाटक के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया गया कि तंबाकू सेवन से न केवल कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और दांतों की समस्याएं होती हैं, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन को भी गहरा नुकसान पहुंचाता है।

Dr Himanshi Chaudhary
Dr Himanshi Chaudhary

 

इस अवसर पर वक्ताओं ने यह भी बताया कि तंबाकू का असर केवल उपभोक्ता तक सीमित नहीं होता, बल्कि उसके संपर्क में आने वाले परिजन और अन्य लोग भी इससे प्रभावित होते हैं। अतः तंबाकू को किसी शौक या आदत के रूप में नहीं, बल्कि एक घातक लत के रूप में देखा जाना चाहिए।

Dr Shitanshu Malhotra (HOD)
Dr Shitanshu Malhotra (HOD)

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने तंबाकू से दूर रहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। साथ ही, मरीजों को तंबाकू छोड़ने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख थे:

Dr Prakashni
Dr Prakashni

 

  • निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी

  • टोबैको सेसेशन काउंसलिंग

  • सपोर्ट ग्रुप्स का सहयोग

कार्यक्रम का समापन एक जागरूकता रैली के साथ हुआ, जिसमें कॉलेज की प्राचार्या डॉ. बालसुंदरी श्रीधर, विभागाध्यक्ष डॉ. शीतांशु मल्होत्रा समेत अन्य चिकित्सकों, स्टाफ और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रैली के माध्यम से “तंबाकू मुक्त समाज” का संदेश आमजन तक पहुँचाया गया।

Dr Chaman
Dr Chaman

 

नाटक प्रस्तुति

डॉ शीतांशु मल्होत्रा
डॉ चमन ज़हरा
डॉ प्रकाशनी वर्मा
डॉ हिमांशी चौधरी
डॉ बालसुंदरी श्रीधर (प्रधानाचार्य)
डॉ शीतांशु मल्होत्रा (हेड)

 

करियर डेंटल कॉलेज का यह प्रयास निश्चय ही समाज को एक स्वस्थ, जागरूक और तंबाकू-मुक्त दिशा की ओर ले जाने में एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम साबित होगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel