रनटोला गांव के समीप ट्रेलर के पलटने से इंजन में लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

नहीं थम रहा है गाड़ियों के पलटने का सिलसिला, प्रशासन बेखबर

रनटोला गांव के समीप  ट्रेलर के पलटने से इंजन में लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

म्योरपुर थाना क्षेत्र की घटना

नितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी/ सोनभद्र -

म्योरपुर थाना क्षेत्र के रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर रनटोला गांव के समीप गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 7 बजे के बाद हुए हादसे में ट्रेलर चला रहे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई, मृत ट्रेलर चालक बाबूलाल उम्र 22 वर्ष पुत्र पारस चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोज गांव का रहने वाला था।

वह ट्रेलर पर लोहे की पाइप लादकर रायगढ़ से चंदौली जा रहा था इस दौरान रंटोला में जमतिहवा नाला का ढाल उतरते वक्त ट्रेलर का इंजन बॉडी से अलग हो गया और ट्रेलर का पिछला हिस्सा पलट गया और उसे पर लदा पाइप सड़क पर गिर गया और इंजन गड्ढे में चला गया जिससे उसमें आग लग गईl इस दौरान ट्रेलर पर सवार दो अन्य लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया मगर चालक का पैर बॉडी में बुरी तरह फस जाने के कारण उसे नहीं बचाया जा सका और वह जिंदा जल गयाl

सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत Read More सजेती में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत

सूचना पर पहुंची म्योरपुर की पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड मंगवाया, आग लगने की सूचना पर हिंडालको, एनटीपीसी और चोपन से फायर ब्रिगेड आ गया हादसे के बाद कई किलोमीटर तक ट्रकों का जाम लग गया पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर के इंजन को बाहर निकलवाया और उसमें फंसे चालक को ट्रेलर की बॉडी काटकर बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl सड़क पर फैली लोहे की पाइपों को भी हटवाकर जाम खुलवा दिया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel