पुलिस मुठभेड़ में राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड के दो आरोपी घायल, गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड के दो आरोपी घायल, गिरफ्तार

सुलतानपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में 3 अप्रैल को हुए चर्चित राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड के दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय निषाद और दिवाकर यादव उर्फ फोटू यादव के रूप में हुई है।
 
घटना बीती देर रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी नोनरा बाजार की ओर जा रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। घायलावस्था में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
यह पूरा मामला कादीपुर के मुड़िलाडीह गांव में राकेश विश्वकर्मा की गोली मारकर की गई हत्या से जुड़ा है। राकेश को घर से कुछ दूरी पर गोली मारी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
 
एसपी कुँवर अनुपम सिंह ने हत्याकांड में शामिल आधा दर्जन से अधिक फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनमें सागर यादव, मोनू यादव, नीरज यादव, अंकित यादव, अजय निषाद और संजय सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इससे पहले इन आरोपियों को पनाह देने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
 
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel