ओबरा में जल-जमाव से त्रस्त निवासियों का प्रदर्शन ,बारिश से पहले नाली निर्माण की मांग
जल जमाव से लोगों को हो रही फजीहत, बीमारियों को दे रही है दावत
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर किया तत्काल नाली निर्माण की मांग
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
नगर पंचायत ओबरा के वार्ड 3 और वार्ड 18 के निवासियों ने आज शाम 6:00 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर जल-निकासी की गंभीर समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत ओबरा को एक ज्ञापन सौंपकर दोनों वार्डों में तत्काल नाली निर्माण का अनुरोध किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड 3 में एडीजे कोर्ट से रेलवे स्टेशन तक और वार्ड 18 में के.एन. सिंह के घर के सामने भीषण जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी विकट हो जाती है, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि इन प्रभावित क्षेत्रों से पानी को बड़े नाले में ले जाने के लिए शीघ्र नाली का निर्माण कराया जाए।
निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि मानसून से पहले नाली का निर्माण नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस प्रदर्शन का नेतृत्व आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक और जिला इंटक अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी ने किया। इस मौके पर उनके साथ शैलेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिकेत सिंह, भारत
जायसवाल, सूरज यादव, अवधेश कुमार सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. लाल बाबू, ज्ञानी केसरी, छोटेलाल केसरी, डॉ. राम पारीक मेहता, विशाल गौड़, प्रमोद सिंह, पप्पू सोनी, विजय यादव, राघवेंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, पंकज ठाकुर, हजरत गुल खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
हरदेवनारायण तिवारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को निवासियों की इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। यदि उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया और बारिश से पहले नाली निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो दोनों वार्डों के लोग मजबूरन बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को विवश होंगे। यह प्रदर्शन नगर पंचायत प्रशासन पर समस्या के समाधान के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाने का दबाव डाल रहा है।

Comment List