हाथीनाला में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर, साथी फरार

फरार सहयात्री की तलाश में जुटि स्थानीय पुलिस

हाथीनाला में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर, साथी फरार

हाथी नाला क्षेत्र की घटना

अजित सिंह ( ब्यूरो  रिपोर्ट) 

हाथीनाला/ सोनभद्र-

हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित इको डाइवर्सिटी पार्क के ठीक सामने सोमवार सुबह लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। दुद्धी की ओर तीव्र गति से जा रही एक मोटरसाइकिल पहले मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका सहयात्री उसे घटनास्थल पर असहाय छोड़कर भाग निकला।

राहगीरों ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हाथीनाला थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खाई में गिरे घायल युवक को बाहर निकाला। घटनास्थल पर केवल बाइक चालक ही गंभीर अवस्था में पाया गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, घायल युवक होश में नहीं था और दुर्घटना के कारण वह अपना नाम और पता बताने में भी असमर्थ था। हाथीनाला थाने के पुलिसकर्मी अनुराग के अथक प्रयासों के बाद घायल युवक ने होश में आने पर अपना नाम परमेश्वर (अनुमानित आयु 27 वर्ष), पुत्र वकील, निवासी ग्राम गनौरा, रावटसगंज बताया।

उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है, और उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस फरार सहयात्री की तलाश कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel