ऑपरेशन सिंदूर काव्य गोष्ठी में गूंजी देशभक्ति की भावना, कवियों ने वीर रस से किया श्रोताओं को ओतप्रोत

कवियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित,आपरेशन सिंदूर काव्य गोष्ठी संपन्न

ऑपरेशन सिंदूर काव्य गोष्ठी में गूंजी देशभक्ति की भावना, कवियों ने वीर रस से किया श्रोताओं को ओतप्रोत

- रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में हुआ आयोजन

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी, सोनभद्र और सोनभद्र बार एसोसिएशन के तत्वावधान में रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में शनिवार दोपहर ऑपरेशन सिंदूर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर काव्य गोष्ठी में गूंजी देशभक्ति की भावना, कवियों ने वीर रस से किया श्रोताओं को ओतप्रोत

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

इस साहित्यिक कार्यक्रम में कवियों ने अपनी प्रभावशाली कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कवियों को अंगवस्त्र (पारंपरिक वस्त्र) भेंटकर सम्मानित किया गया।

लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी   Read More लूट की सूचना पुलिस जांच में पायी गयी झूठी  

गोष्ठी की शुरुआत सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट और महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद, सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम ने वाणी वंदना करते हुए माँ शारदे वर दे घर घर मंगल कर दे सुनाकर खूब तालियाँ बटोरीं। राकेश शरण मिश्र एडवोकेट ने अपनी वीरों को समर्पित रचना से सभी का मन मोह लिया।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से कार्यक्रम को गति प्रदान की। ओज की सशक्त कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने अपनी वीर रस की कविता, मंगल पांडे जैसा ही अंगार हमें फिर चाहिए, सुनाकर श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी। धर्मेश चौहान एडवोकेट ने अपनी कविता महा प्रलय है हम पाकिस्तान के लिए सुनाकर दुश्मन को ललकारा, जिसकी खूब सराहना हुई।

कार्यक्रम के आयोजक प्रद्युम्न तिवारी एडवोकेट ने सिंदूर जहाँ सुहागिनों ने दान किया है, बहनों ने अपने भाई को कुर्बान किया है, बेटे को लगा चंदन माँ सीमा पर भेजती, बलिदानियों के बल पर हिंदुस्तान बना है। सुनाकर राष्ट्रभक्ति का संचार किया।

IMG-20250517-WA0025(1)

मदन चौबे, प्रभात सिंह चंदेल, दिव्या राय, सुनिल चौचक, दिलीप सिंह, दीपक, दयानंद दयालू, शिवदास कवि और विकास वर्मा आदि कवियों ने भी अपनी ओज, श्रृंगार और करुणा रस से भरी कविताओं, गीतों, गजलों, छंदों और मुक्तकों से समां बांध दिया। राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने अपने धाराप्रवाह भाषण से तिरंगे को नमन किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक एडवोकेट ने की, जबकि संचालन अशोक तिवारी एडवोकेट ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में, शहीद स्मारक करारी के निदेशक प्रद्युम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जयशंकर तिवारी एडवोकेट, पुरुषोत्तम कुशवाहा, ठाकुर कुशवाहा, ऋषभ, अमित सिंह, राकेश दूबे एडवोकेट, आनंद कुमार मिश्र एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 'ऑपरेशन सिंदूर' काव्य गोष्ठी देशभक्ति के रंग में रंगी एक सफल साहित्यिक आयोजन रहा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel