ओबरा सी तापीय परियोजना के नए प्रशासनिक भवन में बड़े मंगल की धूम,विशेष पूजा एवं विशाल भंडारा
महत्वाकांक्षी परियोजना की सफलता का श्रेय कर्मठ श्रमिकों को जाता है- सीजीएम
ओबरा परियोजना में विशेष पूजा अर्चन
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा/सोनभद्र -
ओबरा सी तापीय परियोजना में मंगलवार को नए प्रशासनिक भवन के पावन प्रांगण में बड़े मंगल के शुभ अवसर पर एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन का मुख्य ध्येय परियोजना की सतत प्रगति और सुरक्षित परिचालन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करना था।
परियोजना के सीजीएम आर.के.अग्रवाल ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा और अर्चना संपन्न कराई। इसके उपरांत,उन्होंने परियोजना के समस्त कर्मचारियों और पदाधिकारियों को नए प्रोजेक्ट की सफलता के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और शुभकामनाएं दीं। अपने सारगर्भित संबोधन में सीजीएम अग्रवाल ने कहा कि किसी भी महत्वाकांक्षी परियोजना की सफलता का श्रेय उसके कर्मठ श्रमिकों को जाता है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे वे मजदूर हों, अधिकारी हों या कर्मचारी, सभी एक साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करते हैं और तभी एक विशाल परियोजना अपने साकार रूप में परिणत होती है।पवित्रा पूजा के समापन के पश्चात, परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों और दूर-दराज से आए अन्य आगंतुकों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अत्यंत श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया। बड़े मंगल के इस मंगलमय अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से भगवान हनुमान की स्तुति की और आपस में प्रेम और सौहार्द का भाव साझा किया। यह आयोजन ओबरा सी तापीय परियोजना के कर्मचारियों के मध्य एकता, सहयोग और आपसी भाईचारे की भावना को और अधिक दृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुआ।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List