अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा अनपरा थाने का निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को समयवद्ध तरीके से निस्तारण पर विशेष जोर

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा अनपरा थाने का निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अनपरा थाना का निरीक्षण

अजयंत सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा/सोनभद्र -

सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा स्थानीय थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया और सभी उप निरीक्षकों के साथ प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में अर्दली रूम का निरीक्षण किया।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने लंबित पुरानी विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पैदल गश्त करने, लोगों से प्रभावी जनसुनवाई के माध्यम से बातचीत करने और आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से आदेश और निर्देश दिए।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

इसके पश्चात, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनसे क्षेत्र की बेहतरी के लिए सुझाव आमंत्रित किए। प्राप्त सुझावों पर विचार-विमर्श करने के बाद, उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel