तेज रफ्तार हाइवा और कार में भीषण टक्कर, महिला समेत तीन लोग बाल-बाल बचे
ट्रक और चालक की पहचान के लिए छानबीन जारी है
त्रिवेणीगंज (सुपौल)। थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामनगर बाजार के समीप एनएच-106 वीरपुर-विहपुर मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात करीब एक बजे एक बड़ा हादसा टल गया। मधेपुरा से पटना लौट रही एक कार को तेज रफ्तार व अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार महिला समेत तीनों लोग सुरक्षित बच निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित बगवां गांव निवासी आनंद मोहन अपने परिवार के साथ मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। कार में कुल तीन लोग सवार थे। जैसे ही उनकी कार श्यामनगर बाजार के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ट्रक ने कार में सीधी टक्कर मार दी।
भयावह टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे में आनंद मोहन की कार (नंबर: BR-01-HW-6974) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, विशेषकर वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। ग्रामीणों की मदद से ट्रक की तलाश की गई, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। त्रिवेणीगंज अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित आनंद मोहन के आवेदन पर अज्ञात हाइवा ट्रक चालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 233/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक और चालक की पहचान के लिए छानबीन जारी है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List