धूमधाम से मनाया गया महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती ।

गरीब मजलुमो की रक्षा करना क्षत्रिय का धर्म - विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह

धूमधाम से मनाया गया महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती ।

महाराणा प्रताप साहस व स्वाभिमान के प्रतीक

अजयंत सिंह (  संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र-

अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित आडिटोरियम मे महाराणा प्रताप स्मृति समिति अनपरा के तत्वाधान मे शुक्रवार को महाराणा प्रताप की 485 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया l

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विशिष्ट अतिथि मिर्जापुर व सोनभद्र के एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सिंह, मधुसूदन सिंह, संजय प्रताप सिंह, राजेश सिंह आदि ने मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व तिलक लगाकर किया l

भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय  Read More भारत सनातन राष्ट्र की तरफ, मुग़ल राष्ट्र बनने नही देंगे -पप्पू पाण्डेय 

अतिथियों का स्वागत साफा बैंच व फूल माला से समिति के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार ढंग से किया गया। कार्यक्रम को गर्मजोशी से संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह ने गरीब मजलूमो की रक्षा करने को ही क्षत्रिय धर्म बताते हुए कहा कि शिक्षा के हथियार से अब लड़ाई लड़ी जा रही है।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

सभी क्षत्रिय भाई अपने बच्चों को शिक्षा दे और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाये l उन्होंने कहा- पहले और अब में बहुत अंतर आ गया है।अब हमें संविधान के अधिकार से चलना है,तब भी क्षत्रिय कभी कमजोर न था न है न रहेगा,।तीन बार के विधान परिषद सदस्य रह चुके केदार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप साहस व स्वाभिमान के प्रतीक हैं।उन्होंने मुगलों की विशाल सेना के विरुद्ध वीरता से युद्ध किया। 

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

जिससे मुगल भी कांपते थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया के पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि पूरे भारत में महाराणा प्रताप जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। यह दिन मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप की वीरता, बलिदान और स्वाभिमान को याद करने का अवसर है।

अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया।इस अवसर पर क्षत्रिय परिवार के मधुसूदन सिंह,हरदेव सिंह,बालकेश्वर सिंह,विश्वजीत सिंह, पप्पू सिंह,इजीनियर राम ज्ञान सिंह,समिति के पदाधिकारी दीपक सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,मनोज सिंह,आर पी सिंह,प्रशांत सिंह,माधवेंद्र सिंह,सजीव सिंह,कृष्णा सिंह,नितेश सिंह चौहान,अजीत सिंह,प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, अभय सिंह सहित अनपरा कॉलोनी,रेणुसागर,गरबंधा, ओडी,ककरी,बीना,खड़िया, मोरवा,सिंगरौली सहित सोनभद्र के सैकड़ो कार्यकर्ता व अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दया शंकर सिंह ने किया l

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel