स्व. बद्री प्रसाद उपाध्याय की 9वीं पुण्यतिथि पर संगीत ने दी श्रद्धांजलि, कलाकारों ने बांधा समां

संगीत संध्याकार्यक्रम की शुरुआत, प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक एवं स्व. उपाध्याय के शिष्य उस्ताद हजरत उमर ने भावपूर्ण गणेश वंदना

स्व. बद्री प्रसाद उपाध्याय की 9वीं पुण्यतिथि पर संगीत ने दी श्रद्धांजलि, कलाकारों ने बांधा समां

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

(गोरखपुर):पूर्वांचल संगीत महाविद्यालय, देवरिया के संस्थापक एवं प्रख्यात संगीताचार्य स्वर्गीय बद्री प्रसाद उपाध्याय की 9वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव बेला बुजुर्ग (विधानसभा खजनी, ब्लॉक उरुवा) में एक भावपूर्ण संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीत जगत के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से स्व. उपाध्याय को याद किया और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जेपी तिवारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार, ने स्व. उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “स्व. बद्री प्रसाद उपाध्याय संगीत के उच्च कोटि के विद्वान थे, जिन्होंने पूर्वांचल में शास्त्रीय संगीत की मजबूत नींव रखी। उनके शिष्य आज देश-विदेश में संगीत की ज्योति जला रहे हैं।”

IMG_20250509_170254

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

संगीत संध्या की शुरुआत प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक एवं स्व. उपाध्याय के शिष्य उस्ताद हजरत उमर ने भावपूर्ण गणेश वंदना"रख लाज मेरी गणपति अपनी शरण में लीजिए" से की। इसके पश्चात उन्होंने ग़ज़ल, भजन व लोकगीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। "मैं नजर से पी रहा हूँ", "आप तो चाँदनी में नहाकर", "देश को जब हमारी ज़रूरत पड़ी", जैसे गीतों ने माहौल को देशभक्ति और भावुकता से भर दिया। लोकगीत "हमरो बलमुआ भइलें गुलरी के फूल हो" ने ग्रामीण सांस्कृतिक रंगत को जीवंत कर दिया। उन्हें नाल वादन में संगत दी उस्ताद राम समुझ ने।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

समापन पर स्व. उपाध्याय के पुत्र एडवोकेट संतोष उपाध्याय ने सभी आगंतुकों, कलाकारों व श्रद्धांजलि देने आए ग्रामवासियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में अशोक पाण्डेय, खरभान पाण्डेय, लक्ष्मण पाठक, आदेश मिश्र, राम अचल राय, शिव सागर उपाध्याय, राम लखन तिवारी, गोपाल तिवारी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस भावपूर्ण संगीतमय श्रद्धांजलि सभा ने न सिर्फ स्व. उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि दी, बल्कि उनके संगीत विरासत को पुनः जीवित कर दिया।

शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा Read More शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel