थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में एक बड़ा खुलासा

थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में एक बड़ा खुलासा

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज। चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण (पीली धात्), 01 सिक्का (सफेद धातु), 02 हजार की 02 नोट लेमिनेशन युक्त (सफेद धातु का वर्क चढ़ा हुआ), 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन व चोरी के सामान को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 05 हजार रु0 नकद व 01 स्कूटी बरामद।
 
थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 26/2025 धारा 331(4)/305 बी०एन०एस० में प्रकाश आये 04 अभियुक्त 1. विशाल कश्यप पुत्र शंकरलाल निवासी बड़ी बगिया थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज, 2. अंकित कश्यप पुत्र शंकरलाल निवासी बड़ी बगिया थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज, 3. शनि सोनकर पुत्र बैजनाथ निवासी बड़ी बगिया थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराजे, 4. अजय सोनकर पुत्र लाल जी सोनकर निवासी ग्राम हनुमान गंज थाना इंडिया जनपद प्रयागराज को बिनांक 28.04.2025 को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
 
तथा उनके कब्जे से चोरी के आभूषण पीली धातु (02 कंगन / चूड़ी, 01 हार, 01 नथुनी, 01 अंगूठी, 01 लॉकेट, 02 जोड़ी कान के टॉप्स, तथा 01 सिक्का (सफेद धातु), 02 हजार की 02 नोट लेमिनेशन युक्त (सफेद धातु का वर्क चढ़ा हुआ), 01 लैपटॉप (HP), चोरी के सामान को बेचने से प्राप्में रुपयों में से 05 हजार रु०) नकद, उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी का 01 मोबाइल फोन तथा 05 अन्य मोबाइल फोन व 01 स्कूटी रजि नं0-UP70DM5829 बरामद किये गये। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी०एन०एस० की बढोत्तरी की गयी तथा उक्त बरामद 01 स्कूटी को धारा 207 एमची एक्ट में सीज किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

 
वादी मुकदमा श्री रोहित सिंह पुत्र बालमुकुंद सिंह निवासी हाल पता सरस्वती विहार कॉलोनी, आर्मी क्षेत्र शिवकुटी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना शिवकुटी पुलिस को सूचना दी गयी कि दिनांक 13.03.2025 को जब वह छुट्टी पर गये हुये थे तब अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उनके घर में चोरी कर ली गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना शिवकुटी पर उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel