इंटरमीडिएट टॉपर्स महक जायसवाल बनेगी डॉक्टर ।
स्वतंत्र प्रभात।
फूलपुर।
प्रयागराज की बेटियां अपने जनपद का नाम देश व प्रदेश में रोशन करते हुए उसके गौरव को बढ़ाने का काम कर रही हैं।अभी हाल में ही संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा में जहां शक्ति दुबे ने टाप कर प्रयागराज का गौरव बढ़ाया वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में भी जनपद की बेटी महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की टापर बनी।
प्रयागराज जनपद के फूलपुर तहसील अन्तर्गत भुलई का पूरा स्थित बच्चाराम यादव इण्टर मीडिएट कालेज की छात्रा महक जायसवाल ने यूपी बोर्ड की इण्टर मीडिएट परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उसी विद्यालय की छात्रा शिवानी यादव ने भी 476 अंक के साथ प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई। महक जायसवाल की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय व कक्षा 6 से बारहवीं तक की शिक्षा बच्चाराम यादव इण्टर कालेज से हुई।
दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर की महक जायसवाल ने बताया की वह सोशल मीडिया से दूर रहकर प्रतिदिन नौ से दस घंटे तक पढ़ाई करती थी। मोबाइल का उपयोग भी महज शिक्षा के लिए ही किया। बताया की उनकी बड़ी बहन आयुशी ने भी 2018 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था। भविष्य में डाक्टर बनने का सपना संजोए महक जायसवाल ने अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए कहा की एकाग्रचित्त होकर कठिन परिश्रम से सफलता निश्चित मिलेगी।
अपनी सफलता का श्रेय पिता शिव प्रसाद जायसवाल व माता कुसुम देवी के साथ ही विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र यादव को दिया। वहीं प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त करने वाली शिवानी यादव प्रशासनिक सेवाओं में जाकर देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। खोदायपुर गांव निवासी शिवानी यादव के पिता राजेश कुमार यादव मनरेगा में ग्राम रोजगार सेवक व मां सुनीता देवी गृहणी हैं।
हाईस्कूल में भी विद्यालय का नाम रोशन करते हुए तारडीह गांव निवासी खुशी त्रिपाठी ने जनपद में छठवां स्थान प्राप्त कर अपनी शिक्षामित्र मां ममता तिवारी के साथ ही क्षेत्र का मान बढ़ाया। परीक्षाफल घोषित होते ही सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में प्रबंधक के साथ ही अभिवावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List