आजादी के बाद पहलीवार चली रेल ऐतिहासिक क्षण में षामिल लोग हुए विभोर

महिलाओं ने उतारी आरती लगाया कुमकुम

आजादी के बाद पहलीवार चली रेल ऐतिहासिक क्षण में षामिल लोग हुए विभोर

त्रिवेणीगंज, सुपौल  बिहार  राजनीतिक संबाददाता
 

आजादी के बाद पहली बार पिपरा से सहरसा भाया सुपौल  ट्रेन सेवा को धरातल पर उतरता देख   इलाके के लोगों में जबरदस्त खुशी देखी गई.

कई लोग इस ऐतिहासिक यादगार पल का गवाह बनने के लिए सहरसा तक ट्रेन से सफर के लिए बुकिंग काउंटर से टिकट लेकर उत्साहित थे और सेल्फी फोटो भी खिंचवा रहे थे. काउंटर पर खड़े 70 वर्षीय बुजुर्ग जोगेंद्र मंडल ने बताया यह मेरे लिए ऐतिहासिक पल है और मैं ट्रेन से सफर कर सुपौल जा रहा हूं

स्वतंत्र प्रभात

 सांसद मंत्री  के प्रयास की सराहना 

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

वहीं त्रिवेणीगंज से इसऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए पहुंचे मनजीत कुमार  ने बताया मात्र दो वर्ष में ही ट्रेन परिचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,रेलमंत्री अश्वनी बेशनव के साथ बिहार सरकार के   मंत्री बिजेंद्र यादव को धन्यवाद  के पात्र हैं।
 
वहीं खड़े रंजीत मंडल ने कहा कि जब रेलवे का कार्य शुरू हुआ था तब अंदाजा नहीं था कि यहां के वासी इतनी जल्दी ट्रेन का सेवा ले पाएंगे स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामैत के प्रयास से यह सपना साकार हो गया पिपरा के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और बहुप्रतीक्षित दिन आ गया है. वर्षों से जिस ट्रेन सेवा का इंतजार किया जा रहा था, वह अब साकार हो गई हैं l 
 

स्वतंत्र प्रभात

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, सुपरिंटेंडेंट को 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार Read More Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, सुपरिंटेंडेंट को 2.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

लोगों में उत्साह और खुशी की लहर

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

सुपौल से पिपरा के बीच ट्रेन सेवा की शुरुआत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मधुबनी से हरी झंडी दिखाकर की तो मौके पर क्षेत्र के लोगों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई. यह ट्रेन सेवा न केवल इलाके के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है,

बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति देगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना पूर्वी भारत के विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह रेल मार्ग न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि व्यवसाय और रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा

स्वतंत्र प्रभात
 

रेल मंत्रालय और राज्य सरकार के समन्वय से यह परियोजना समय पर पूरी हुई, जो बिहार के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है. अब सुपौल से पिपरा तक का सफर आसान, सुलभ और समयबद्ध हो गया है. यह सेवा आम जनता को समर्पित है और आने वाले समय में इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है।महिलाओं ने इसमौके  आरती उतारकर  स्वागत  पहली ट्रेन का स्वागत किया

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel