कड़िया अंडरपास का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग, आदिवासी विकास मंच ने रेलवे को सौंपा ज्ञापन
फफड़ा कुंड अंदर पास रेलवे लाईन का मामला
प्रतिनिधिमंडल ने वरीय मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेल धनबाद को सौंपा ज्ञापन
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा के रेणुका नदी पार स्थित आदिवासी बहुल्य क्षेत्र की जनता के आवागमन के लिए फफड़ा कुंड के पास कड़िया में स्वीकृत अंडरपास का कार्य रेलवे विभाग द्वारा अभी तक शुरू न किए जाने से नाराज आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मध्य रेल चोपन कार्यालय पर मंडल यातायात प्रबंधक डॉ. मोहम्मद तौसीफ उल्लाह एवं अनुभाग अधिकारी पूर्व मध्य रेल चोपन ए. बी. पाल से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने वरीय मंडल अभियंता (4) पूर्व मध्य रेल धनबाद, झारखंड के नाम एक पत्र सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी, सहसंयोजक एवं ग्राम पंचायत पनारी के प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, सूबेदार गौड़, रामचंद्र गौड़ और भोला यादव मुख्य रूप से शामिल थे।
Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोपमंडल यातायात प्रबंधक ने प्रतिनिधियों को बताया कि एक सप्ताह बाद कड़िया में स्वीकृत एलएचएस (लिमिटेड हाइट सबवे) बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से अभी तक कार्य शुरू नहीं किया जा सका था, लेकिन अब सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी हो चुकी है। लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह अंडरपास अगले वर्ष जनवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रतिनिधियों ने कहा कि अंडरपास न बनने के कारण इस आदिवासी बहुल्य क्षेत्र से हजारों लोगों का आना-जाना साइकिल, मोटरसाइकिल और पैदल कड़िया में रेलवे लाइन क्रॉस करके हो रहा है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूर होकर आदिवासी विकास मंच सोनभद्र को आंदोलन करना पड़ेगा।

Comment List