जिला पार्टी कार्यालय पर समाजवादी की मासिक बैठक संपन्न

मासिक बैठक में कांग्रेस छोड़कर विवेक सिंह पटेल अपने दर्जनों का कर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

जिला  पार्टी कार्यालय पर समाजवादी की मासिक बैठक संपन्न

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी ने किया।

 बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को सम्मान देने का काम करती है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का सदन तक काम कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम लोग गांव गांव जाकर एक-एक वोटर लिस्ट का गहन अध्ययन करके छूटे हुए मतदाताओं का नाम बढ़ाने का काम करें और जो भी फर्जी मतदाता है उनका नाम कटवाने का काम करें ।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

 इसी से के साथ स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक के एमएलसी के मतदाताओं का भी मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम करें और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर आगामी 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में स्वाभिमान सवमान समारोह आयोजित किया जाना है। 

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

जिसके लिए पीडीए समाज के समस्त सदस्यों से अपील है कि वह एक जूट होकर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की देन व धरोहर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें और संगोष्ठी एवं संभाषणों के माध्यम से दोहराएं की संविधान की सजीवनी है और संविधान ही ढाल है और जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा ।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

स्वमान के तहत हम अपने सौहार्दपूर्ण पथ निरपेक्ष लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी स्वयं की एकता के मूल्य को समझ कर इस पीडीए रुपी एक जुटता की शक्ति का भी मान बखूबी अपने निर्णायक शक्ति हासिल करके स्वाभिमान से जीने का हक अधिकार पा पाएंगे और दमनकारी उत्पीड़नकारी वर्चस्ववादी प्रभुत्वादी शक्ति कामी नकारात्मक ताकतों को संवैधानिक जवाब दे पाएंगे ।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि हम एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब अंबेडकर जी के संविधान को गांव-गांव जाकर बताने का काम करें और आम जनमानस को समझने का काम करें कि पीडीए की एकता से ही हम सब का विकास संभव है जिसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा लड़ने का काम कर रहे हैं।

 

 बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव ने कहा कि हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि संगठन को मजबूत करें और संविधान को बचाने के लिए हम लोग एक जुठता से काम करने का काम करें जिससे आगामी विधानसभा के चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ सके और उत्तर प्रदेश के लिए एक मजबूत मुख्यमंत्री चुन सके जिसका नाम अखिलेश यादव है । इसी के साथ हम लोगों को की जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम करें ।

 

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव राम भरोसे सिंह पटेल रामप्यारे सिंह पटेल रमेश सिंह यादव अशोक पटेल विजय शंकर जायसवाल त्रिपुरारी गोंड सुरेश यादव मोहम्मद सईद कुरैशी रमेश कुमार वर्मा उदित अग्रहरि मन्नू पांडे सुनील गौड़ हिदायत उल्ला खान जगदीश यादव परमेश्वर यादव बुद्धि नारायण यादव पवन पटेल सत्यम पांडे फारूक अली जिलानी परशुराम यादव राजकुमार संघर्षी रमेश कुमार बागी संतोष पासवान सरदार पारब्रह्म सिंह शिवनारायण चौहान अनिल प्रधान नामवर कुशवाहा राजेश विश्वकर्मा राम सजीवन अहीर राज नारायण गौड़ जलालुद्दीन रामेश्वर भाई पटेल प्रमोद यादव जितेंद्र बियार बाबू हाशमी जगत पटेल राम लखन महेंद्र यादव देवचरण सिंह यादव रविंद्र यादव अमरेश दशरथ सूरज मिश्रा पवन नजमुद्दीन राजनाथ सुजीत कुमार कामरान खान दयाराम मौर्य रमजान अली जेपी भारती जाकिर हुसैन प्यारेलाल लालू भारती कविंद्र गुर्जर मनीष कुमार अखिलेश भूपेंद्र मौर्य सत्यदेव पांडेय राजबली निषाद विवेक सिंह पटेल विनय सिंह गौड़ अवधेश यादव सत्येंद्र पाल लाल बहादुर पाल विनोद पाल परमेश्वर गुप्ता सत्यम पटेल मंगल कुमार परमेश्वर नौशाद हुसैन अयोध्या गुप्ता रविंद्र बालेश्वर राम नारायण सुकेश दशरथ भारत पटेल लाल भारती यादव जलालुद्दीन नंदलाल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel