डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की मांग अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो

अधिवक्ता सुरक्षा बिल

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की मांग अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो

अजीत सिंह ( ब्यूरो)                                                                सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड .की अध्यक्षता में डी बी ए सभागार हुई संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड ने किया ! बैठक में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने सहित कई विषयों विचार विमर्श किया गया !

 अध्यक्ष जगजीवन सिंह एड ने कहा कि समाज के कमजोर लोगों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिवक्ताओं पर आए दिन हमले हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण कानून तत्काल लागू करे। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड ने बताया कि डी बी ए वादकारी भवन के लिए श्री आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद वाराणसी क्षेत्र श्री आशुतोष सिन्हा से पांच लाख मिला उससे वादकारी विश्रामालय बनाया जायेगा जिससे अधिवक्तागण को बैठने की सहूलियत होगी ! महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड ने बताया कि मिडिया के कार्य के लिए राजेश कुमार मौर्य एड व राजेश कुमार यादव एड को जिम्मेदारी दी गई ! इस अवसर पर राजेश कुमार मौर्य, राजेश यादव, शान्ति वर्मा, अविनाश यादव, नवीन पांडेय, चंद्रप्रकाश सिंह,दसरथ यादव, महेंद्र आर्य, कामता प्रसाद यादव, आकृति निर्भया, सरस्वती देवी, रामगुल्ली यादव, मुहम्मद याकूब आदि लोग मौजूद रहे!

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel