स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण के प्रति जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण के प्रति जागरूकता अभियान

सतीश तिवारी (संवाददाता) 

कोन / सोनभद्र -

डिजिटल साथी फाउंडेशन सोनभद्र, के द्वारा बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर (हेल्थ चेकअप कैंप) का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, पुरुषों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर पवन कुमार की टीम द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर, बच्चों की लंबाई एवं वजन की जांच की गई।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बच्चों में कुपोषण जैसी समस्याओं को रोकना था। इस अवसर पर 75 बच्चों को बाल पोषाहार किट भी वितरित किए गए, जिससे बच्चों को आवश्यक पोषण प्राप्त हो सके और उनका शारीरिक विकास बेहतर हो सके।

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा Read More पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

इस सराहनीय पहल में डाईरेक्टर ऋषि कुमार युवा अनस्टावेबल, गुजरात का विशेष सहयोग रहा।जिनके समर्थन से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।डिजिटल साथी फाउंडेशन के सीईओ वेद प्रकाश ओझा ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जिले के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी बताया ।

कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा Read More कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

इस मौंके पर शिविर में रानीडीह ग्राम प्रधान विदेश कुमार चौधरी फाउंडेशन के संस्थापक वेद प्रकाश ओझा , मुस्कान सिद्की प्राथमिक विद्यालय रानीडीह के प्रधानाध्यापक वंशराज सहित सैकड़ों महिलाए पुरुष एवं बच्चें मौजूद रहे।

बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही Read More बीडीओ सुरियावां का सख्त आदेश,लापरवाही पर होगी कार्यवाही

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel