हत्यारे ने मां बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्दयता पूर्वक हत्या
बालिका से सम्बन्धों की घटना पर कार्यवाही कर दोहरे हत्या की घटना को रोक सकती थी पुलिस
On
कौशाम्बी। जनपद चरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत काजू गांव में सोमवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे मां बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला गया है हत्या करने वाला पूर्व में भी कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या कर चुका है इस समय वह जेल से जमानत पर बाहर है मां बेटे की मौत की पुष्टि जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने कर दी है दोहरे हत्याकाण्ड की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है दो लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
मृतक मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दोहरे हत्याकाण्ड की घटना में थानेदार चरवा की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने चरवा थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है दो लोगों की हत्या की घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा है वहीं पूरे गांव क्षेत्र में भय दहशत का माहौल ब्याप्त है सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी सनी पुत्र सन्तोष सरोज और उनके परिजनों का आरोप था कि उनके घर की बालिकाओं के साथ सर्वजीत उर्फ कल्लू रिश्ता बनाता है इस बात को लेकर सनी सरोज के परिवार के लोगों ने चरवा पुलिस से शिकायत किया लेकिन पुलिस ने इस गम्भीर मामले को गम्भीरता से नहीं लिया रविवार को सनी सरोज के परिवार और सर्वजीत उर्फ कल्लू के परिवार के बीच जमकर झगड़ा हुआ इस मामले को लेकर फिर चरवा थाना पुलिस को तहरीर दी गई।
लेकिन चरवा थाना पुलिस ने दो परिवारों के बीच झगड़े के मामले को फिर गम्भीरता से नहीं लिया और घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश भी थाना पुलिस ने नहीं किया थाना पुलिस से न्याय न मिलने के चलते दोनों परिवार के बीच खुन्नस की दुश्मनी बढ़ने लगी लेकिन थाना पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगी रही इस मामले में जितना थानेदार का दोष है उससे अधिक हल्का के उप निरीक्षक और सिपाहियों का भी दोष है।
रविवार की रात्रि दोनों परिवार के बीच फिर गाली गलौज विवाद शुरू हुआ देखते देखते मारपीट होने लगी और हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटे सनी वा उसका भाई श्रवण कुमार पुत्र सन्तोष सरोज वा माँ शान्ति देवी आदि ने कुल्हाड़ी लेकर सर्वजीत उर्फ कल्लू उम्र 23 वर्ष पुत्र संगम लाल धोबी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया घटनास्थल पर कोहराम मच गया बेटे के ऊपर हमला सुनकर देखकर उसकी मां संगीता देवी उम्र 48 वर्ष मौके पर बीच बचाव करने पहुँची हमलावरों को खून सवार था और उन्होंने संगीता को भी कुल्हाड़ी से काट डाला सनी ने इसके दो वर्ष पहले भी कुल्हाड़ी से काटकर एक व्यक्ति की हत्या की थी जिसमें वह जेल जा चुका है।
और अदालत से जमानत पर बाहर है गांव में दो लोगों की हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया मामले की सूचना थाना पुलिस समेत पुलिस अधिकारियों को मिली तो घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी थानेदार भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तब तक हमलावर घटना स्थल से फरार हो चुके थे पुलिस ने सर्वजीत उर्फ कल्लू और संगीता देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने दोनों के मौत की पुष्टि कर दी दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने मृतक मां बेटे के शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोहरे हत्याकांड के हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है घटना में बड़ी लापरवाही करने के आरोप में थानेदार चरवा को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है और पिपरी थानेदार को चरवा थाने की कमान सौंप दी है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
13 Dec 2025 20:13:10
Special Train: सर्दियों के मौसम में फ्लाइट कैंसिल होने और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List