सिविल न्यायालय बुढ़ार में आयोजित हुए नेशनल लोक अदालत में रेगूलर प्रकरणों में 189 लंबित प्रकरण का निपटारा

सिविल न्यायालय बुढ़ार में आयोजित हुए नेशनल लोक अदालत में रेगूलर प्रकरणों में 189 लंबित प्रकरण का निपटारा

शहडोल - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के गार्गदर्शन एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शहडोल के निर्देशन में श्रीमती सुमन उईके जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, बुढ़ार की अध्यक्षता में दिनांक 08.03.2025 को नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया जाकर तहसील न्यायालय, बुढ़ार में आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 05 खण्डपीठ संचालित रही।
 
जिसमें जिला न्यायाधीश श्रीमती सुमन उईके न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विजेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती आकांक्षा तेकाम, श्री ऋषव दीक्षित, श्री लक्ष्मण रोहित न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ार द्वारा कार्यवाही की गयी। साथ ही जयकांत मिश्रा, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बुढार की उपस्थिति एवं नगरपालिका बुढ़ार/धनपुरी एवं समस्त बैंक, एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गयी।
 
जिसमें न्यायालय के रेगुलर लंबित प्रकरणों में से कुल 189 प्रकरण का निपटारा किया गया तथा जिसमें 445 लोग लाभांवित हुए एवं राशि 3197493 (शब्दों में इकतीस लाख चार सौ तिरान्वे रूपये मात्र) की राशि अवार्ड की गई। इसी प्रकार नगरपालिका के जलकर व संपत्तिकर के मामले, बैंक, एवं विद्युत विभाग के लंबित मामलों का निपटारा किया गया।
 
न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ न्यायिक कर्मचारी व शासन के सभी विभागों एवं अधिवक्तागणों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel