दिनदहाड़े पत्रकार को गोली मारकर की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत
On
सीतापुर - जनपद सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई शनिवार दोपहर राघवेंद्र बाजपेई (36 साल) बाइक से कहीं जा रहे थे लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई पत्रकार थाना महोली के कस्बा के रहने वाले थे परिजन जय प्रकाश शुक्ला ने बताया, पत्रकार राघवेंद्र के पास किसी व्यक्ति का फोन आया था इसके बाद बाइक लेकर घर से निकल गए थे कुछ देर बार हमारे पास राघवेंद्र को गोली मारने की सूचना आई। राघवेंद्र को उनकी खबरों को लेकर 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी।
इसके बाद ही यह वारदात हो गई राघवेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 8 साल की बेटी अस्मिता और 10 साल का बेटा आराध्य है बताया जा रहा है तीन राउंड फायरिंग की गई पत्रकार के कंधे और सिर में गोली लगी हैं। पुलिस अभी बॉडी का एक्स-रे करा रही है पूर्व सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता समेत कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। वारदात के बाद अस्पताल में सीओ सिटी, सीओ सदर, इंस्पेक्टर कोतवाली, इंस्पेक्टर महोली समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं।
अस्पताल में परिजनों से मिलने महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी पहुंचे हैं उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी पूर्व सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया सीतापुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या हुई है पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है परिजनों की शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी!!
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Apr 2025 18:07:09
आईएमए का ने विश्व लीवर डे पर किया प्रेस वार्ता का आयोजन, शराब लीवर के लिए है घातक -- डा....
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List