मार्च महीने में कर वसूली बढ़ाने के निर्देश, होली को छोड़कर सभी दिन खुलेगा कर विभाग का कार्यालय

मार्च महीने में कर वसूली बढ़ाने के निर्देश, होली को छोड़कर सभी दिन खुलेगा कर विभाग का कार्यालय

मीरजापुर। नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर शुक्रवार की शाम ईओ जी लाल के निर्देश पर कर विभाग के कर अधीक्षक सरदेंदु सिंह ने राजस्व निरीक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।उन्होंने राजस्व निरीक्षकों एवं कर्मचारियों से वार्डो में कर वसूली की जानकारी ली और टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मार्च महीने में सभी कर्मचारी अपने वार्डो में कर वसूली में तेजी लाए।वार्ड में जितने बड़े बकायेदार है उन्हे चिन्हित कर नोटिस जारी करे,जिससे शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जा सकी।
 
उन्होंने बताया कि मार्च महीने में केवल होली के ही दिन कार्यालय बंद रहेगा,बाकी दिनों में कर विभाग का कैश काउंटर भी खुला रहेगा और वार्डो में कर समाहर्ता वसूली भी करेंगे।उन्होंने नगर की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अपने बकाया कर का भुगतान इसी मार्च महीने में ही करे,जिससे आप बकाए कर पर लगने वाले दस प्रतिशत ब्याज से बच सकते है।एनडीयस एप से ऑनलाइन भुगतान करने पर आपको एक प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अनिल जायसवाल, राजित यादव, संजय पटेल, सौरभ कुमार,कंप्यूटर प्रभारी राकेश गुप्ता, कर समाहर्ता विक्की मौर्या, नवीन सिंह, अरुण कुमार, परवेज कुमार, धनंजय कश्यप आदि मौजूद रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel