महाघोटाले का पर्दाफाश: कौशांबी में सरकारी अभिलेखों को किया गया आग के हवाले

 महाघोटाले का पर्दाफाश: कौशांबी में सरकारी अभिलेखों को किया गया आग के हवाले

कौशाम्बी। जनपद के सदर ब्लाक मंझनपुर में एक अनोखी घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री के गृह जनपद में कल कमिश्नर के दौरे की सूचना मिलते ही आज सफाईकर्मियों को लगाकर सरकारी अभिलेखों को आग के हवाले कर दिया गया। यह सब उस समय किया गया जब मनरेगा योजना के तहत बड़े घोटालों के खुलासे का खतरा मण्डरा रहा था।
 
स्थानीय निवासी और प्रशासनिक सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि इससे पहले भी इस विकास खण्ड में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच होनी थी। अब इन अभिलेखों के जलने के बाद समस्त सबूत और आकड़ें धुएं में उड़ गए हैं। क्या यह महज एक संयोग है या सोची-समझी साजिश यह सवाल सभी के मन में है।
 
स्थानीय लोगों ने इसे घोटालों को छुपाने की कोशिश बताया है। अब जब तक जनता और मीडिया इस मुद्दे को हवा नहीं देते, तब तक इन घोटालों की सच्चाई बेनकाब होना मुश्किल है। कौशाम्बी के मंझनपुर विकास खण्ड की यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है और भविष्य में जनहित को प्रभावित करने की आशंका को जन्म देती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel