तेज रफ्तार का कहर : भीषण सड़क हादसे में माँ बेटी सहित 4 लोग हुए घायल 

  तेज रफ्तार का कहर : भीषण सड़क हादसे में माँ बेटी सहित 4 लोग हुए घायल 

संग्रामपुर,अमेठी। सोमवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के प्रतापगढ़ अमेठी रोड के अम्मरपुर मोड़ पर ई - रिक्शा को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ई-रिक्शा पर सवार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पी आर बी टीम की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरअसल पूरा मामला क्षेत्र के दला का पुरवा मजरे बनवीरपुर निवासी नरेंद्र यादव पुत्र माधव यादव उम्र लगभग 55 वर्ष बहन ऊषा देवी पुत्री बेनी माधव उम्र लगभग 50 वर्ष और अपनी दो पुत्री हिमांशी व मानसी के साथ ई- रिक्शा में बैठकर अमेठी रेलवे स्टेशन जा रहे।
 
जिसके लिए उन्होंने किशुनगंज निवासी अमित मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा उम्र 28 वर्ष प्रतापगढ़ के ई- रिक्शा को दला के पुरवा से अमेठी ले जाने के लिए बुक किया था। और ई - रिक्शा पर पूरा समान सहित सवारी अमेठी जा रही थी कि तभी अमेठी- प्रतापगढ़ मार्ग के अम्मरपुर मोड़ से जैसे ही अमेठी दिशा के लिए ई-रिक्शा आगे बढ़ा की अमेठी की दिशा से तेज गति से आ रही बोलेरो ने पीछे से ई- रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और साथ ही उसमें बैठी सवारी चालक सहित गंभीर रूप से घायल हो गयी वहीं राहगीरों की मदद से 112 पर फोन करके इसकी सूचना दी गई जिससे मौके पर पी आर बी टीम पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गयी। लेकिन वहां पर उनकी गंभीर हालात को देखते हुए उनमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमासेंटर रायबरेली रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel