स्टाफ डैम में गुणवत्ता हीन कार्य को सफल बनाने में लगे हैं अधिकारी

 मिट्टी युक्त रेत से बन रहा 34 लाख रुपये का डैम

स्टाफ डैम में गुणवत्ता हीन कार्य को सफल बनाने में लगे हैं अधिकारी

IMG_20250301_145354शहडोल- जिले के ग्राम पंचायत करकटी भ्रष्टाचार की भारी रिकॉर्ड तोड़ चुका है। जी बात करे तो हाल ही में ग्रामीण यंत्री सेवा के मद से 34 लाख 21 हजार रुपए की लागत से बन रहे स्टाप डैम का कार्य घटिया सामग्री के साथ 12 एमएम की छड़ के साथ कार्य को किया जा रहा है जिसमें लोकल सीमेंट का भी उपयोग में लाया जा रहा है। स्टीमेट के विरुद्ध जाकर निर्माण एजेंसी अपने मनमानी तरीके से कार्य को संपूर्ण करने में जुटा हुआ है। जबकि नियम व प्रावधानों को दरकिनार करते हुए कार्य की गुणवत्ता भी एकदम से घटिया कार्यों को  किया जा रहा है।  जिसकी  शिकायत भी इंजीनियर के पास कई बार गया और पेपर के माध्यम से भी पत्राचार हुआ,  पर आज तक आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।   और ना ही इसकी गुणवत्ता की जांच की गई है । 
 
 नगर पालिका में बहे एक करोड रुपए की पुलिया इसकी संकेत तो नहीं दे रहा ग्राम पंचायत करकटी
अभी हाल ही में धनपुरी नगर पालिका के द्वारा एक करोड रुपए की लागत से स्टॉप डैम निर्माण कार्य किया जा रहा था।  जिससे कि लोगों की ज़रूरतें वह पानी की समस्याएं को दूर किया जा सके पर ठेकेदार की मनमानी और इंजीनियर की मिली भगत के एक करोड रुपए तो बह गयाक्योंक इसकी शिकायतें बार बार हो रही थी, और पत्राचार के माध्यम से भी कई बार गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर पत्राचार हुआ था।  पर इसकी जांच ना करके ठेकेदार के साथ घटिया निर्माण कर को पूर्ण किया जा रहा था , तभी बारिश हुई और एक करोड रुपए डह गया।
 
जिसकी शिकायत पर आज दिनांक तक कार्यवाही के नाम पर केवल आश्वासन ही मिल रहा है और कुछ नहीं , ठीक इसी प्रकार ग्राम पंचायत करकटी में बना रहे 34 लाख रुपए की लागत से स्टाफ डेम को भी घटिया सामग्री के साथ गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है, जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज हैं।  गुणवत्ता की जांच ना की जाए और निर्माण कर एजेंसी अपने मन मुताबिक कार्य को पूर्ण करने में जुट जाए ऐसा पुलिया कब तक टिके रहेगा।  यह एक जांच का विषय है-
 
 सेफ्टी के नाम पर जीरो फिर भी निर्माण एजेंसी हीरो
ग्राम पंचायत करकटी में बन रहे 34 लाख 21 हजार रुपये की लागत से बन रहे स्टाप डैम में किसी भी प्रकार का कोई  सेफ्टी नहीं दी जा रही हैं। जिससे कि एक बड़ी दुर्घटना का बुलावा दिया जा रहा हैं। जबकि मजदूरों के लिए छाया का व्यवस्था और फर्स्ट एंड किट ,पीने का पानी तक का व्यवस्था निर्माण कार्य एजेंसी को किया जाना चाहिए। 
 
 निरीक्षण गुडवत्ता नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग किसकी
निर्माण कार्य एजेंसी अपने मन मुताबिक कार्य को किया जा रहा हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसकी शिकायत तहसील से लेकर जिले तक हुआ पर आज दिनाँक तक कोई भी कार्य का निरीक्षण गुडवत्ता और मोनिटरिंग के नाम पर कोई भी अधिकारी इस ग्राम पंचायत में आने से कतरा रहे हैं। क्या अधिकारी की मिलीभगत से इस घटिया कार्य को किया जा रहा हैं। यह भी एक जांच का विषय हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel