हर घर जल हर घर नल योजना के तहत 2028 तक पूरा कर लिये जायेंगे टोटी व पानी की टंकी निर्माण कार्य के सभी अधूरे कार्य

 हर घर जल हर घर नल योजना के तहत 2028 तक पूरा कर लिये जायेंगे टोटी व पानी की टंकी निर्माण कार्य के सभी अधूरे कार्य

अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर में हर जल पहुंचाने के लिए हर घर जल हर घर नल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसमें पानी की टंकी बनाने का निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी टंकियां नहीं बन पाई है। जबकि जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत काम पूरा करने की अवधि 12 महीने ही थी। लेकिन निर्धारित समय में कार्यदाई संस्था कहीं बाउंड्री वॉल बना पायी है तो कहीं अभी नींव ही रखी जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि टंकी निर्माण से पहले गांव की गलियों में बने रास्ते को खोदकर पाइपलाइन बिछाई गई है। जिसके कारण रास्ता खराब हो गया लेकिन जिस मंशा से पाइप लाइन बिछाई गई थी उसका लाभ सही तरीके से अभी तक नहीं मिला है।
 
वहीं संग्रामपुर में लगभग 22 से 23 हजार घरों में इस योजना के तहत टोटीयां लगाने का प्रस्ताव मिला था लेकिन आज तक इस योजना का संग्रामपुर ब्लॉक के धरातल पर काम समय सीमा से 12 महीने बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ जल पहुंचाने में ठेकेदार विफल है। वहीं इस पर संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा पतापुर के प्रधान प्रतिनिधि शोले सिंह ने बताया कि हमारे ग्रामसभा के किसी भी पुरवे में शत-प्रतिशत टोंटी नहीं लगाई गई है। और जहां लगाई गई है उस रास्ते पर इनके द्वारा बिछाई गई पाइप के लीकेज के कारण रास्ते पर पानी भरा हुआ है।
 
वहीं संग्रामपुर क्षेत्र के ही कसारा, शुकुलपुर, गूंजीपुर, सहित बहुत से गांवों में इस योजना का अभी तक बुरा हाल है। वहीं सोनारी कनू प्रधान ने बताया कि हमारे गांव के तीन पुरवे में अभी तक पाइप भी नहीं बिछाई गई है। सरैया कनू, सरैया बड़गांव, नेवादा कनू, बनवीरपुर, भावलपुर, धौरहरा, गोरखापुर, लगभग सभी 37 ग्राम सभा में अभी भी इस योजना के तहत पानी नहीं पहुंचा है। वहीं क्षेत्र में लगभग 2 सौ से साढ़े तीन सौ लाख की लागत से 27 टंकियां बनाई जा रही है जिससे लगभग 22 से 23 हजार परिवारों को हर घर जल हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ जल पहुंचाने की योजना है।
 
लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाय तो निर्माण कार्य सभी 27 टंकियों का धरातल पर चल रहा है। लेकिन कुछ को छोड़ कर बाकी टंकी अभी तक पूर्ण नहीं है जिसमें किसी की अभी बाउंड्री बन रही है। वहीं इस क्षेत्र में लगे तकनीकी सहायक सत्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 27 पानी की टंकी बनाई जा रही है जिसमें कुछ का निर्माण कार्य चल रहा है और कुछ का कार्य पूरा होने वाला है और उन्होंने बताया पानी की क्षमता के अनुसार 2 से 3.5 करोड़ की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहे है। उन्होंने बताया कि जिस गांव में अभी पाइप लाइन नहीं बिछी है उस गांव में पाइपलाइन बिछाई की मशीन मंगाई गई है जल्द ही पाइपलाइन बिछ जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 2028 तक के लिए कार्यदाई संस्था द्वारा समय विभाग से लिया जा चुका है। अब 2028 तक हर घर में पानी की टोंटी लग जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel