योगी जी:अभियुक्तों के घर बुलडोजर कब चलेगा?-विश्वनाथ पाल

योगी जी:अभियुक्तों के घर बुलडोजर कब चलेगा?-विश्वनाथ पाल

मथुरा । थाना रिफाइनरी के अंतर्गत करनावल गांव में दलित युवतियों की शादी में दबंगों द्वारा काटे गये बवाल को लेकर विभिन्न दलों के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मिलने पहुंचे थे। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधी निरंकुश हो रहे हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी पीठ खुद ही थपाते हैं, उनका इकबाल खत्म हो गया है। उनको इन घटनाओं पर नियंत्रण करना चाहिये। अगर यह उनके बस की बात नहीं है तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिये।
 
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांव में हुयी घटना निंदनीय है। घटना के 15-16 आरोपियों में से बचे हुये लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाये। बसपा नेता ने कहा कि योगी सरकार कहती है कि जब से उप्र में भजापा सरकार आयी है तब से प्रदेश के गुण्डे और अपराधी यूपी छोड़कर भाग गय हैं। जहां भी इस तरह की घटना होती है उनका बुलडोजकर बड़ी जल्दी पहुंच जाता है लेकिन रिफाइनरी के गांव में योगी का बुलडोजर अभी तक नहीं पहुंचा है। पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जाये क्योंकि परिवार को दबंगों द्वारा अभी भी धमकाया जा रहा है।
 
पीड़ित परिवार से गांव जाकर मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधिक घटनायें चरम पर हैं। अभी हाल ही में वह छाता में हुयी बघेल समाज के लड़के की हत्या के मामले में भी वह पीड़ित परिवार से मिले गांव करनावल में हुई घटना दबंगों द्वारा मारपीट और ताण्डव मचाने की घटना के बाद बारात बिना दुल्हानों को लिये वापिस लौट गयी। दोनों बहिनें लाल जोड़े में शादी का इंतजार करती रह गयीं। दोनों युवतियों का कहना है कि दूल्हा पक्ष के लोगों को घटना वाले दिन हमारा सहयोग करना चाहिये था। साथ देने के बजाय वे लोग यहां से चले गये।
 
अब वो लड़के चौखट पर नाक भी रगड़े तब भी उनसे रिश्ता नहीं करेंगे। युवतियों ने अपना दर्द बयां करते कहा कि पहले सरेआम हमारे साथ मारपीट की गयी। मुंह पर कीचड़ लगा दिया गया। हमारे परिजनों के साथ मारपीट की गयी। दबंगों ने हुड़दंग मचाया इसमें हमारी कोई गलती नही थी। लेकिन दूल्हे और उनके परिवार ने शादी से ही इनकार
 
कर दिया और वापिस चले गये। शादी टूटने के बाद दोनों युवतियों के रिश्तेदार दोबारा शादी के लिये रिश्ते की तलाश में जुट गये। जल्द ही करनावल निवासी पीड़ित परिवार के घर में शहनाई गूंजेगी। जिन दो बहिनों की बरात 21 फरवरी की रात हुयी घटना के बाद लौट गई थी उनके लिए दूल्हों की तलाश पूरी हो गई है। जल्द ही दोनों बेटियों की डोली उठेगी। दोनों बेटियों के लिए दूसरे गांव में दूल्हे ढूंढ लिए हैं। कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह बेटियों की डोली धूमधाम से उठेगी। रिश्ते मिलने के बाद परिजन भी कुछ राहत में नजर आ रहे हैं लेकिन 21 फरवरी वाली घटना को लेकर अभी भी दहशत है। दोनों बेटियों की शादी 26 फरवरी को हो सकती है। इसके लिये दोनों परिवारों में बातचीत चल रही है।
 
सासंद चंद्रशेखर 28 फरवरी को पीड़ित परिवार से मिलेंगे
मथुरा । पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने के लिए करनावल गांव में राजनैतिक पार्टियों के लोगों के पहुंचने का क्रम बना रहा। इसे लेकर पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष के बाद कई अन्य पार्टियों के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इनमें आजाद समाज पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल भी शामिल था। आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि रिफाइनरी के गांव में हुयी इस घटना में पीड़ित परिवार से मिलने के लिये 28 फरवरी को पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर भी गांव आयेंगे। आजाद समाज पार्टी के मुखिया के गांव आने की खबर लगने के बाद पुलिस प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें और बढ़ गयी हैं।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel