गरीब लाचारों ने झुग्गीवासीयों व पूर्वांचलियों का करारा जवाब, जड़ से उखाड़ फेंका पटेल नगर से चर्नी उखाड़ने वालों को
On
नई दिल्ली - दिल्ली पटेल नगर में कल चुनाव परिणाम आने के बाद यह देखने को मिला कि दिल्ली की जनता ने मुफ्त की रेवड़ी बांटने वाली सरकार के बदले उनको बेहतर समझी जिसने सबका साथ और सबके विकास की बात की। जनता सर्वोच्च है जिसने जो उचित समझा वही किया। इस बार के चुनाव परिणाम ने कांग्रेस के वोट प्रतिशत को भी बढ़ाया जिससे कांग्रेस के अंदर भी ऊर्जा का प्रवाह तेज हुआ।
दिल्ली की जनता जहां आपदा को हटाने का काम किया वही पटेल नगर विधान सभा के लोग भी चुनाव परिणाम आने के बाद खुशी हो गए। हमारे विशेष संवाददाता से बात करते हुए क्षेत्र के ही एक जागरूक मतदाता और समाज के चिंतक दुर्गेश शर्मा ने वार्तालाप में बताया कि पटेल नगर की जनता ने स्वयं के जागरूक होने का परिचय सभी पार्टियों को दे दिया और यह भी सभी पार्टियों को बताया कि समाज के प्रति संवेदना, विकास और सम्मान जो नहीं करेगा उसे पटेल नगर की जनता स्वीकार नहीं करेगी।
जनता से यह भी बताया कि आप कितने भी बड़े पैसा वाले हो पैसे के ही बल पर चुनाव नहीं जीता जा सकता जनता के मान सम्मान का ख्याल रखना ही पड़ेगा नहीं तो जनता ऐसे ही उखाड़ फेकेगी। बीजेपी उम्मीदवार ने जिस तरीके का व्यवहार पटेल नगर विधान सभा के जन सेवक सामाजिक कार्यकर्ता एस के चौबे के साथ किया कि जनता के बीच में उनकी चर्नी उखाड़ने की बात की जिसके बाद चौबे ने मात्र एक बार जनता से भावनात्मक अपील किया कि कोई भी जीते लेकिन बीजेपी को यहां से मत जीतने देना जिसके बाद क्षेत्र की जनता ने बीजेपी की जीती हुई सीट को हार में बदल कर रख दी और बीजेपी को जड़ से उखाड़ कर फेक दी।
जनता ने आज यह साबित कर दिया कि जो जनता के हित की बात करेगा जनता उसके मान सम्मान पर आंच नहीं आने देगी (साक्षातम किम प्रणाणं) जिस एस के चौबे के विषय में राजकुमार आनन्द ने धमकाने का काम किया उसी चौबे के एक निवेदन पर जनता ने बीजेपी के हर सुविधा का लाभ उठाया लेकिन मतदान ठीक उनके प्रतिद्वंदी को देकर अपने दिन रात में सुख दुःख के साथी के अपमान का बदला ले ली।
एस के चौबे ने समाज को बहुत कुछ दिया है बिना किसी क्षेत्रवाद, जाति पाती व धर्म को देखे मात्र समाजहित की बात किया करते है यह समाज को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में दिखता है। आज एस के चौबे क्षेत्र के लिए एक तमाम युवाओं, हमउम्रों के लिए आइडियल बन चुके है और चौबे किसी विधायक, पार्षद से जनता के लिए कम नहीं है आज चौबे के साथ तमाम क्षेत्र के लोग जुड़े है और उसका फायदा भी उठाते है। बीजेपी या अन्य राजनीतिक दल भविष्य में अब ऐसी गलती नहीं करेंगे क्योंकि किसी भी सामाजिक व्यक्ति के साथ जनता अन्याय नहीं होने देगी जो कि इस चुनावी परिणाम ने बता दिया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
07 Dec 2025
07 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 20:32:05
FasTag Annual Pass: अगर आप सड़क यात्राओं को बिना झंझट और स्मूद बनाना चाहते हैं, तो FasTag Annual Pass आपके...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List