केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया संगम स्नान, महाकुंभ को बताया दिव्य और अविस्मरणीय।

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया संगम स्नान, महाकुंभ को बताया दिव्य और अविस्मरणीय।

प्रयागराज । केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को परिवार सहित संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने महाकुंभ की दिव्यता और विशालता की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव है, जो जीवनभर स्मरणीय रहेगा।
 
संगम स्नान के बाद अपनी अनुभूति साझा करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ में परिवार सहित संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह एक अविस्मरणीय पल है। इतने करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर की गई व्यवस्थाएं अद्भुत हैं। उन्होंने महाकुंभ में प्रधानमंत्री की हालिया उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश-विदेश से श्रद्धालु इस महापर्व का साक्षी बनने आ रहे हैं।
 
केंद्रीय राज्य मंत्री ने श्रद्धालुओं से महाकुंभ में आकर इस ऐतिहासिक आयोजन की भव्यता का अनुभव करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का जीवंत संगम है, जो हर किसी को एक बार अवश्य देखना चाहिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel