झारखंड में कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ, स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

झारखंड में कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ, स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

रांची, झारखंड:- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राज्यव्यापी कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही राज्य में रिम्स-2 की आधारशिला रखेगी और 300 नए एंबुलेंस एवं बाइक एंबुलेंस की सुविधा शुरू करेगी, जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी।
 
कैंसर की रोकथाम के लिए सख्त कदम
मंत्री ने घोषणा की कि झारखंड में सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने मोबाइल फोन के रेडिएशन से कैंसर के खतरे पर भी चिंता जताई।
 
स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार
झारखंड सरकार 5 नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने पर काम कर रही है और हर जिले में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने की योजना है। साथ ही, राज्य की 42,000 सहिया बहनों को टैबलेट दिए जाएंगे ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें।
 
निःशुल्क दवा और जांच सुविधाएं
राज्य सरकार जल्द ही गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड और झारखंडवासियों के लिए निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा शुरू करेगी।
 
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक श्री अबू इमरान ने बताया कि राज्यभर में कैंसर स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाएगा और 9-14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाएगी।
 
विश्व कैंसर दिवस 2025 की थीम "यूनाइटेड बाय यूनिक" पर आधारित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सहिया दीदी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। 
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel