राजस्व विभाग द्वारा बकायेदार के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही है वसूली 

राजस्व विभाग द्वारा बकायेदार के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही है वसूली 

भदोही/ सुरियावां सोमवार 2 फरवरी 2025 को राजस्व विभाग भदोही द्वारा बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर वसूली अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत नायब तहसीलदार सुरियावां प्रतीक्षा मौर्य के नेतृत्व में क्षेत्र के महुआपुर के संतोष उपाध्याय से 15 000 तथा कस्तूरी पुर से हीरावती से 90 हजार तथा बदलीपुर से मंजुला देवी से 5 000 हजार की वसूली की गई इस मौके पर संग्रह अमीन प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सिल्वेंटा संत सिंह आदि लोग रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel