सोनभद्र में बड़ी चोरी, 20 लाख के गहने और नकदी उड़ाए।

पीड़ित कुसुमलता के अनुसार चोरों ने एक-एक चीज खंगाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने लोहे के बक्से तक को खंगाल कर चोरी की।

संवाददाता -राजेश तिवारी

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश।

जिले के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर वार्ड-04 में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने एक घर से 20 लाख रुपए के गहने और नकदी चुरा लिए। घटना के समय घर के सभी सदस्य तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिर्जापुर गए हुए थे। आपको बतातें चलें कि घर की मालकिन कुसुम लता अग्रहरि के अनुसार चोर लगभग 20 लाख रुपए के गहने और नकदी ले गए।

चोरों ने घर के सभी कमरों के ताले व लॉकर तोड़ दिया। जहाँ चोरों ने चांदी की मूर्तियां और बर्तन भी चुरा लिए।पीड़ित महिला ने बताया कि उनके घर पर कोई अनजान लोग नहीं आते थे लेकिन किसी के चेहरे पर लिखा नहीं होता कि कौन चोर है।उन्होंने बताया कि उनकी बहू के सोने के गहने ज्यादा चोरी हुए हैं, जो शादी में जाने के लिए घर पर रखे थे।

सोनभद्र में बड़ी चोरी, 20 लाख के गहने और नकदी उड़ाए।

पीड़ित महिला ने बताया कि 19 तारीख को उनकी सास की मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण सभी लोग जल्दी में गाड़ी में बैठकर मिर्जापुर चले गए थे और ज्वेलरी घर पर ही रह गई थी।जब वे वापस लौटे तो उन्होंने घर के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर घुसे तो कमरे के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी।धीरे-धीरे अंदर जाने पर सभी कमरों के ताले और लॉकर टूटे मिले।प्रत्येक कमरे में कुछ ना कुछ नगद रखा था और चांदी की मूर्ति सहित चांदी के बर्तन भी चोरों द्वारा चोरी किए गए।

पीड़ित कुसुमलता के अनुसार चोरों ने एक-एक चीज खंगाल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने लोहे के बक्से तक को खंगाल कर चोरी की।चोरों द्वारा नकली जेवरात को छोड़कर असली जेवरात ले जाया गया।इससे जाहिर होता है कि चोर शातिर और प्रोफेशनल थे।छोटे बच्चों के कान तक के छोटे कान के गहने तक को चोरों ने नहीं छोड़ा।वही घटना की सूचना मिलने पर चोपन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी इकट्ठा की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घर की जांच पड़ताल की और फिंगर प्रिंट सहित कई आवश्यक चीजों का साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel