अवैध मिट्टी खनन से किसानों की जमीन बंजर, तीन फिट की सीमा तोड़कर हो रही खुदाई-स्थानीय प्रशासन मौन

अवैध मिट्टी खनन से किसानों की जमीन बंजर, तीन फिट की सीमा तोड़कर हो रही खुदाई-स्थानीय प्रशासन मौन

बस्ती । बस्ती जिले में किसानों की जमीन से अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। सरकारी नियमों के मुताबिक खेतों से केवल 3 फीट तक ही मिट्टी निकाली जा सकती है, लेकिन हरैया क्षेत्र में इस सीमा का खुला उल्लंघन हो रहा है। हरैया थाना क्षेत्र के ठूठवा, समौड़ा, मदही और गोभिया गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी है। किसान थोड़े से पैसों के लालच में खेत को समतल करने की आड़ में गहरी खुदाई करवा रहे हैं। इस दौरान निकली अतिरिक्त मिट्टी को व्यवसायिक उपयोग के लिए बेचा जा रहा है।
 
खनन माफिया सरयू नहर की सफाई और पटरियों की मरम्मत के नाम पर भी मिट्टी की निकासी कर रहे हैं।विशेषज्ञों के अनुसार निर्धारित सीमा से अधिक मिट्टी निकालने से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है और ऐसी जमीन को दोबारा कृषि योग्य बनाना लगभग असंभव हो जाता है। स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्या पर मौन है।
 
हरैयाके एसडीएम विनोद कुमार पांडेय ने स्वीकार किया कि उन्हें अवैध खनन की जानकारी नहीं थी। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस अवैध गतिविधि से जहां एक तरफ खनन माफिया मुनाफा कमा रहे है, वहीं किसान अपनी ही जमीन को बंजर बनाने में लगे हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी तो आने वाले समय में इस क्षेत्र की कृषि भूमि बंजर हो जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel