महाराजगंज : असहाय और गरीबों में वितरण किया गया कंबल , खिल उठे चेहरे

महाराजगंज : असहाय और गरीबों में वितरण किया गया कंबल , खिल उठे चेहरे

महराजगंज । ठूठीबारी भारत नेपाल सीमा पर कोहरा और ठंड अपने चरम सीमा पर है। जिले के आला अधिकारियों के निर्देश के बाद भी अलाव की व्यवस्था सुचारू रूप से नही की गई है। इसी को देखते सामाजिक समाजसेवी और ठूठीबारी के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रौनियार के द्वारा गरीबों और असहाय लोगों में 125 कम्बल का वितरण किया गया। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठूठीबारी के भूतपूर्व प्रधान ओम प्रकाश गुप्त द्वारा करीब 125 गरीब लोगों में ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया।

 कम्बल पाने वालों में....कुंती देवी, उर्मिला ,शुभावती, संभा,राबड़ी देवी, बहरइची, संगीता, शीला, जगदीश गोस्वामी, जवाहिर, ठगई, सहित करीब 125 लोगों में कम्बल का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज प्रबंधक नन्द प्रसाद चौधरी, संजय रौनियार, जयप्रकाश निगम (कोटेदार), स्वामीनाथ चौधरी,वीरेंद्र गुप्ता, रामदुलारे, हृदेश वर्मा, सिद्धार्थ निगम, सचिंद्र चौधरी, रामनरेश यादव, नाथू आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel