विभिन्न विभागों की प्रगति पर समीक्षा बैठक संपन्न
अंबेडकरनगर।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 'CM Dashboard' के संबंध में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को क्लब कर 'CM Dashboard' के नाम से एक एकीकृत पोर्टल बनाया गया है, जिसमें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय से निगरानी की जा रही हैं तथा इसी के आधार पर जनपदों तथा अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजस्व से संबंधित विभागों जीएसटी, उद्योग विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, गन्ना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, वन विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से माह नवम्बर की प्रगति की प्रत्येक बिंदु पर गहन समीक्षा की गई। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उपरांत समय अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति बढ़ाने के लिए अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी राजस्व से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित मुकदमों को निर्धारित समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List