कुशीनगर : पूर्व विधायक राधेश्याम सिंह को एसडीएम ने जारी किया नोटिस
ढाढा चीनी मिल भूमि अधिग्रण झड़प मामले में मृतक किसान शामिल नहीं – एसडीएम
On
एथेनॉल फैक्ट्री के लिए जमीन का अधिग्रहण करने पहुंची पुलिस, किसानों से हुई थी झड़प
कुशीनगर। जिले के हाटा कार्यालय उप जिलाधिकारी द्वारा पूर्व विधायक राधेश्याम सिंह पर 7 दिसंबर को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि आप द्वारा बीते दिन 05 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल–एक्स के माध्यम से यह पोस्ट किया गया है कि "हाटा के हरपुर किसानों के जमीन प्रकरण में एक किसान लोरिक साधू की हार्ट अटैक से आज मौत, सत्ता के 7 विधायक के रिहाई हेतु कहने के बाद भी 1 दिसम्बर से किसान धारा 151 में बन्द हैं विधायक लोगों का कोई भी असर अधिकारियों पर नहीं है।
उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि आपके द्वारा किसानों को भड़काने के लिये उपरोक्त झूठी सूचना ट्वीट किया गया है, जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण सम्भावना है।
प्रकरण में वास्तविकता यह है कि लोरिक पुत्र बंधन उम्र लगभग 72 वर्ष निवासी ग्राम ढाढा बुजुर्ग (टोला हरपुर) तप्पा-सिंहपुर, परगना-सिलहट, तहसील हाटा जनपद कुशीनगर की भूमि दी अवध सुगर मिल्स लि० (चीनी मिल) ढाढा बुजुर्ग के भूमि अधिग्रहण में शामिल नहीं है। लोरिक की मृत्यु 05 दिसंबर 2024 को रात्रि में ईलाज के दौरान गोरखपुर एम्स में हुई है। लोरिक फेफड़े एवं हृदय की गम्भीर बीमारी से काफी समय से पीड़ित थे, जिनका ईलाज 3 माह पूर्व दिल्ली में भी चला था। लोरिक की मृत्यु फेफड़े एवं हृदय की गम्भीर बीमारी के कारण हुयी है, न कि जमीनी प्रकरण के कारण हुयी है।
उक्त के संबंध में आप 10 दिसम्बर, 2024 को सायं 05.00 बजे तक आपके पास उपलब्ध साक्ष्य / अभिलेख प्रस्तुत करें कि क्यों न उक्त आधारहीन, झूठी सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट करके किसानों को उकसाने के प्रयास के लिये आपके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाये ?
उप जिलाधिकारी हाटा ने कहा है कि यदि आप द्वारा संतोषजनक साक्ष्य निर्धारित समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो सुसंगत नियमों के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।
Tags: Kushimagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List