घटिया सामग्री से हो रहा है इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य 

घटिया सामग्री से हो रहा है इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य 

स्वतंत्र प्रभात 
बलरामपुर
 
पचपेड़वा विकासखंड  के बेमिहा गांव में चल रहे इंटर लॉकिंग कार्य में बेहद घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है बताते चलें कि पचपेड़वा विकासखंड के बेमिहा गांव में इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है जिसमें एजिंग निर्माण में घटिया ईंट लोकल बालू व खराब मसाले का मिश्रण प्रयोग किया जा रहा है इसी प्रकार इंटर लॉकिंग निर्माण में प्रयोग किया जाने वाला गिट्टी भी घटिया स्तर का है और सीमेंट ईंट भी सबसे सस्ता व खराब खरीद किया गया है l
 
इस प्रकार से इंटर लॉकिंग निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की पृष्ठभूमि तैयार की जा चुकी है इस सम्बन्ध में ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी आदि अनेक जिम्मेदार अधिकारीयों को शिकायती पत्र भेजकर जांच व कार्यवाही की मांग की है गौरतलब हो कि वेमिहा गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुहम्मद अहमदुल कादरी पूर्व में मधनगर गांव के प्रधान के बाद में सेमरहना गांव में प्रधान का चुनाव लड़कर विजय प्राप्त किया और वर्तमान में अपने भाभी को प्रधानी जितवा कर वेमिहा गांव की प्रधानी कर रहे हैं जन चर्चा के मुताबिक चुनाव में भारी धन खर्च कर प्रधानी लड़कर जीतना और फिर उसे कमाई का जरिया बनाना इनका मुख्य पेशा है l
 
इसके अलावा पचपेड़वा मधनगर बरगदही आदि मदरसों पर काबिज होना और अपने परिवार तथा चहेते लोगों का नियुक्ति करना और बदले में भारी भरकम रकम वसूली करना भी मुहम्मद अहमदुल कादरी का पेशा वन गया है पूरे प्रकरण की गहन जांच होने पर कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं जब इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने सहायक पंचायत अधिकारी संजीव कैराती जी से जानकारी लिया तो उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर जांच हुई है काम को रोक दिया गया है

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel