सडक हादसे में बीएससी एग्रीकल्चर के तीन छात्रों की मौत, एक गंभीर

-राजस्थान बयाना के रहने वाले हैं चारों छात्र, कॉलेज आते हुए हादसा

   सडक हादसे में बीएससी एग्रीकल्चर के तीन छात्रों की मौत, एक गंभीर

मथुरा। मंगलवार की सुबह हुए सडक हादसे में बैचलर ऑफ़ साइंस इन एग्रीकल्चर के तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि चौथे की हालत गंभीर है। घायल छात्र को उसके परिजन जिला चिकित्सालय मथुरा से गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भरतपुर ले गये। छात्र मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से कॉलेज जा रहे थे। सड़क हादसा मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजमपट्टी पर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के परिजनों को सूचना दी और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इधर सूचना मिलने के बाद परिजन जिला अस्पताल और उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

सभी छात्र कृष्ण प्यारी शुक्ला कॉलेज के बताये जा रहे हैं। वे एग्रीकल्चर से बीएससी कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि मंगलवार की सुबह भरतपुर के रहने वाले चार छात्र एक बाइक पर कॉलेज के लिए जा रहे थे। जाजमपट्टी के समीप उन्हें प्राइवेट बस चालक ने टक्कर मार दी। इसमें भरतपुर के बयाना स्थित मनपुरिया निवासी 20 वर्षीय रितेश, चेतन, मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी छात्र बनाया से ट्रेन से आये थे और रास्ते में उन्होंने बाइक ली।
 
मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजम पट्टी में सुबह भरतपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल जिसका नम्बर आरजे 05 जीएस 4597 था, जिस पर चार लडके सवार होकर मथुरा की तरफ आ रहे थे। मथुरा की तरफ से भरतपुर के लिए एक बस यूपी 85 बीटी 9685 जा रही थी, जिससे एक्सीडेंट होने पर इसमें चारों युवक घायल हो गये और इन्हें हॉस्पीटल लो जाया गया। अस्पताल में जाकर रीतीश, मुकुल, चेतन की मौत हो गई। रामकेश नामक युवक गंभीर अवस्था में घायल है उसे एडमिट किया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बस को पकड लिया है। -आलोक सिंह, सीओ

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel