राहत की खबर : आपकी सुरक्षा में वचनबद्ध हैं कुशीनगर पुलिस 

राहत की खबर : आपकी सुरक्षा में वचनबद्ध हैं कुशीनगर पुलिस 

कुशीनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका एवं महिला सुरक्षा और जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

इसके निमित्त जनपद पुलिस दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करते हुए सायं पैदल गश्त कर रही है। पैदल गश्त उपरांत प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग भी कर रही है। पैदल गश्त करने के साथ आम जन को आश्वस्त करा रही है ताकि जनपद में सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने प्रति आमजन को सुरक्षा का पूरा एहसास हो इस लिए आमजन में विश्वास दिलाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटिबद्ध है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।